scorecardresearch

पाक राष्ट्रपति ने Pervaiz Elahi को दिलाई पंजाब के CM पद की शपथ, विशेष विमान से बुलाया गया था इस्लामाबाद

पाकिस्तान में राजनीतिक उथल पुथल जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने पीएम शाहबाज शरीफ के बेटे हमजा शाहबाज को पंजाब प्रांत के सीएम पद से हटा दिया. और आज नए सीएम के रूप में परवेज इलाही को राष्ट्रपति ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Parvez Elahi/ Photo-Govt of Punjab, Pakistan Twitter Parvez Elahi/ Photo-Govt of Punjab, Pakistan Twitter
हाइलाइट्स
  • हमजा शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम पद से हटाया

  • पंजाब प्रांत के नए सीएम बने परवेज इलाही

पाकिस्तान मुस्लिम लीग कायद (PML-Q ) के नेता परवेज इलाही पंजाब प्रान्त के नए मुख्यमंत्री बने हैं. उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने 27 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद परवेज इलाही मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ( Hamza Shahbaz) थे जो कि पीएम शाहबाज शरीफ के बेटे हैं. हमजा को सुप्रीम कोर्ट ने पद से हटा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि हमजा को पद से हटाया जाना पीएम शहबाज शरीफ के लिए बड़ा झटका है. आइए जानते हैं कि आखिर हमजा शरीफ को क्यों हटाया गया और नए सीएम को राज्यपाल की बजाय राष्ट्रपति को शपथ दिलाने की जरूरत क्यों पड़ी.

हमजा शहबाज को पद से क्यों हटाया गया

शुक्रवार को हुए चुनाव में परवेज इलाही को बहुमत मिला बावजूद इसके वो चुनाव हार गए क्योंकि पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker of Punjab Legislative Assembly) दोस्त मोहम्मद मजारी ने PML-Q के दस मतों को ख़ारिज कर दिया था और इस वजह से परवेज इलाही चुनाव हार गए. इसके बाद परवेज इलाही ने मजारी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने  डिप्टी स्पीकर मजारी के फैसले को अवैध कहा और पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उम्मीदवार परवेज इलाही को नए सीएम के रूप में नाम की घोषणा की. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग क़ायद  (PML-Q ) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI)की समर्थित पार्टी है. और इस चुनाव में  पाकिस्तान मुस्लिम लीग क़ायद  (PML-Q ) को 186 तो पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज को 179 वोट मिले थे.

राष्ट्रपति ने क्यों दिलाई शपथ 

दरअसल में परवेज इलाही को शपथ दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने पंजाब के राज्यपाल बाली उर रहमान को आदेश दिया था, लेकिन राज्यपाल ने शपथ दिलाने से मना कर दिया. राजयपाल के मना करने के बाद राष्ट्रपति ने इलाही को विशेष विमान से इस्लामाबाद बुलाया और शपथ दिलाई. 

कौन हैं परवेज इलाही

पाकिस्तान मुस्लिम लीग क़ायद (PML-Q ) के नेता परवेज इलाही का जन्म 1945 में हुआ. 1985 में पहली बार पंजाब प्रांतीय विधानसभा के सदस्य बने. फिर 1988, 1990, 1993 और 1997 में पांचवीं बार एमपीए के रूप में चुने गए. इसके बाद प्रांतीय विधानसभा के अध्यक्ष बने. यह दूसरी बार है जब वो पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले 2002 में सीएम और 2011 में पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री रह चुके हैं.