scorecardresearch

Pakistan's Richest Man: मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी शाहिद खान से... 10 लाख करोड़ से ज्यादा है नेटवर्थ

Flex-N-Gate कंपनी के मालिक शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी हैं. शाहिद ने बहुत सी परेशानियों का सामना करके अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर अपना बिजनेस आगे बढ़ाया.

Shahid Khan (Photo: Flex N Gate) Shahid Khan (Photo: Flex N Gate)

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर अपनी कमजोर अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के कारण चर्चाओं में रहता है. बहुत सी खबरें आती हैं जो पाकिस्तान की आम जनता की तंगहाली के बारे में बताती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान का सबसे अमीर आदमी कौन है? शायद नहीं... तो आज हम आपको बता रहे हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स शाहिद खान के बारे में, जो हजारों करोड़ के मालिक है. 

शाहिद खान को फोर्ब्स ने अपने अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल किया है.  फोर्ब्स के अनुसार शाहिद खान 1,10,390 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हालांकि, अभी उनकी नेटवर्थ बहुत से भारतीय बिजनेसमैन से कम है लेकिन पाकिस्तान के वह सबसे ज्यादा अमीर आदमी हैं और सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपनी मेहनत से अपना कारोबार खड़ा किया है.  

कौन है शाहिद खान
74 साल के शाहिद ऑटो पार्ट्स सप्लायर कंपनी Flex-N-Gate को मालिक हैं. उनका कारोबार पाकिस्तान, यूएस समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है. शाहिद खान का जन्म भले ही पाकिस्तान में हुआ था लेकिन वह अमेरिका में रहते हैं. उनके पास अमेरिका की नागरिकता है. वह 16 साल की उम्र में ही पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे. 

सम्बंधित ख़बरें

यहां उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब वह पाकिस्तान से अमेरिका गए थे तो उनके पास सिर्फ 500 डॉलर थे. शुरुआत में उन्हें आपना खर्च चलाने के लिए बर्तन तक धोने पड़े. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. साल 1971 में अमेरिका के ग्रैंजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.  

एक डिजाइन ने बदली किस्मत
इंजीनियरिंग करने के बाद शाहिद खान ने वन-पीस ट्रक का डिजाइन तैयार किया था. यह उनके लाइफ का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. उन्होंने Flex-N-Gate कॉरपोरेशन ज्वाइन किया. हालांकि, कुछ साल बाद जब इस कंपनी को इसके मालिक बेच रहे थे तो शाहिद ने अपनी सेविंग्स और कुछ लोन लेकर कंपनी को खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज दुनियाभर में Flex-N-Gate के 76 प्लांट हैं जिनमें 25 हजार से ज्यादा एम्प्लॉई काम करते हैं.

स्पोर्ट्स से भी है शाहिद को बेहद प्यार
Flex-N-Gate के अलावा, शाहिद ने खेल क्षेत्र में भी काफी इन्वेस्ट किया है. वह अमेरिकी फुटवॉल टीम Jacksonville Jaguars और इंग्लिश प्रीमियर लीग में Fulham Football Club के मालिक हैं. उनका खेल पोर्टफोलियो ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) तक फैला हुआ है. 

पाकिस्तान के सबसे अमिर शख्स की नेट वर्थ
फोर्ब्स के मुताबिक, 74 साल के शाहिद खान के पास 13 बिलियन डॉलर (करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है. शाहिद खान की संपत्ति की तुलना भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे भारतीय दिग्गजों से नहीं की जा सकती है लेकिन शाहिद की उपलब्धियां काबिल-ए-तारीफ हैं. एक आम से लड़का, जिसके पास कभी अपनी पढ़ाई पूरी करने तक के पैसे नहीं थे आज पाकिस्तान का सबसे अमीर इंसान है. यह प्रेरणा की बात है.