scorecardresearch

पांच बार निकाह कर चुके हैं शहबाज शरीफ, कौन होगी पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी?

अन्य देशों की तरह पाक की फर्स्ट लेडी के लिए भी एक अलग टीम होती है जो उनके कार्यक्रमों और सुरक्षा से जुड़ी चीजों को देखती है. फिलहाल शहबाज शरीफ के साथ पीएम हाउस में उनकी कोई भी बेगम नहीं रह रही हैं.

Pakistani PM Shahbaz Sharif Pakistani PM Shahbaz Sharif
हाइलाइट्स
  • बेगमों के साथ कम ही नजर आते हैं शहबाज

  • खुद को फर्स्ट लेडी बताती हैं तेहमिना दुर्रानी

  • पांच बार प्यार में पड़ चुके हैं पाक पीएम

शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के सत्ता में आते ही सभी के मन में एक सवाल उठने लगा है वो ये कि अब पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी (प्रथम महिला) का खिताब किसे मिलेगा. पाकिस्तान में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों की पत्नियों को फर्स्ट लेडी कहा जाता है. अब चूंकि बेगमों के मामले में शहबाज शरीफ इमरान खान से भी दो कदम आगे हैं. इसलिए मामला थोड़ा पेंचीदा हो गया है. शहबाज ने पांच बार निकाह किया है. जिनमें से तीन से तो उनका तलाक हो चुका है लेकिन उनकी दो शादियां अभी भी बरकरार हैं.


बेगमों के साथ कम ही नजर आते हैं शहबाज
पांच बार प्रेम में पड़ चुके शहबाज शरीफ अपनी बेगमों के साथ कम ही नजर आते हैं. शपथ ग्रहण के दौरान भी उनके बेटे हमजा और भतीजी मरियम मौजूद थे, लेकिन उनकी कोई भी बेगम वहां नहीं थी.

पांच बार प्यार में पड़ चुके हैं पाक पीएम
शहबाज शरीफ की पहली शादी साल 1973 में नुसरत से हुई थी. इस शादी से उनके पांच बच्चे हुए. नुसरत के निधन के बाद शहबाज ने नरगिस खोसा से निकाह किया. इसके बाद उनका दिल आया आलिया हनी पर. आलिया पर शहबाज इस कदर फिदा हुए कि उनके लिए फ्लाईओवर तक बनवा दिया था. दरअसल जाम लगने की वजह से उनकी पत्नी आलिया को घर पहुंचने में अक्सर देर होती थी इसलिए शहबाज ने उनके लिए हनी ब्रिज बनवाया था. 2003 में शहबाज का दिल आया तेहमिना दुर्रानी पर. तेहमिना ने उन्होंने गुपचुप शादी की. बाद में जब इसकी चर्चा हुई तो उन्होंने अपने निकाह की बात को कुबूल किया. 2012 में खबर आई कि शहबाज ने कलसुम हया से शादी कर ली है. हालांकि अब शहबाज और कलसुम का तलाक हो चुका है.

खुद को फर्स्ट लेडी बताती हैं तेहमिना दुर्रानी
शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद तेहमिना दुर्रानी ने एक इंटरव्यू में खुद को फर्स्ट लेडी कहा था. दुर्रानी के मुताबिक "मैं दस मरले के घर में रहती हूं क्योंकि इसमें मिडिल क्लास के लोग रहते हैं. मैं पाकिस्तान के लोगों से कहना चाहती हूं कि आपका प्रधानमंत्री एक मिडिल क्लास है. आपकी फर्स्ट लेडी भी मिडिल क्लास है."

अन्य देशों की तरह पाक की फर्स्ट लेडी के लिए भी एक अलग टीम होती है जो उनके कार्यक्रमों और सुरक्षा से जुड़ी चीजों को देखती है. फिलहाल शहबाज शरीफ के साथ पीएम हाउस में उनकी कोई भी बेगम नहीं रह रही हैं.