धरती पर हज़ारों साल पहले विशालकाय डायनासोर (Dinosaur Age) रहा करते थे. बचपन में हर किसी ने ये कहानी जरूर सुनी होगी. स्कूल की किताबों में कई वैज्ञानिक तथ्य भी पढ़े और सुने हैं. अब इसी सिलसिले में चीन के जियांगशी प्रांत (Jiangxi, China) में वैज्ञानिकों को डायनासोर का एक अंडा (Dinosaur Egg Fossil) मिला है. जिसमे भ्रूण पूरी तरह से विकसित हो चुका था और यह अंडा फोड़कर बाहर निकलने की प्रक्रिया में था. यह ठीक वैसा ही है जैसा मुर्गी के अंडे को फोड़कर चूज़े बाहर निकलते हैं. यह अंडा दक्षिणी चीन के गांझोऊ में मिला था और शोधकर्ताओं का अनुमान है कि यह भ्रूण कम से कम 66 मिलियन साल पुराना हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह एक दंतहीन थेरोपोड डायनासोर या फिर ओविराप्टोरोसोर का भ्रूण हो सकता है. ओविराप्टोरोसोरस, जिसका मतलब है - अंडे चुराने वाली छिपकली.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि अंडे के अंदर एक संरक्षित डायनासोर भ्रूण (Dinosaur Embryo) भी मिला है. जो अब सबको चौका रहा है.
बेबी यिंगलियांग रखा गया नाम
वैज्ञानिकों के मुताबिक संरक्षित किए गए डायनासोर के भ्रूणों में से ये पूर्ण एम्ब्रायो है, जो 10.6 इंच लंबा रहा होगा. इस भ्रूण को बेबी यिंगलियांग (Baby Yingliang) का नाम दिया गया है. इसकी उम्र आज से करीब 66-72 मिलियन यानि करीब 7 करोड़ साल पुराना माना जा रहा है. इसके बारे में बर्मिंघम विश्वविद्यालय के नेतृत्व में पैलियोंटोलॉजिस्ट ने कहा है कि बेबी यिंगलियांग ओविराप्टोरोसॉर (Oviraptorosaurs) की प्रजाति का है.
पंखों वाले डायनासोर का है बच्चा
ओविराप्टोरोसॉर (Oviraptorosaurs) डायनासोर को थेरोपोड डायनासोर भी कहा जाता था. इनके दांत नहीं होते थे और सिर्फ चोंच होती थी. ओविराप्टोरोसॉर (Oviraptorosaurs) पंखों वाले डायनासोर थे, जिन्हें एशिया और उत्तरी अमेरिका की चट्टानों में पाया जाता था. इनकी चोंच और शरीर का आकार अलग-अलग होता था . Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक बेबी यिंगलियांगे थोड़े ही दिनों में सेने के बाद बाहर आने वाला था. उसके सिर और शरीर के हिस्से नीचे थे और उसकी पीठ के आकार की तरह मुड़ी हुई थी. भ्रूण के पैर और सिर भी थे.
डायनासोर के बच्चे को देख हैरान हुए वैज्ञानिक
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के जीवाश्म वैज्ञानिक फियोन वैसम माई और उनकी टीम ने ये रिसर्च की है. डायनासोर के भ्रूण सबसे दुर्लभ जीवाश्मों में से एक है और वैज्ञानिक इस खोज को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इस स्टडी को आगे बढ़ाएंगे. इस जीवाश्म के ज़रिये डायनासोर के विकास और उनकी ज़िंदगी से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं. अंडे के अंदर मौजूद भ्रूण की मुद्रा टकिंग के दौरान जैसी होती है, वैसी ही है. ऐसी मुद्रा हैचिंग के लिए काफी ज़रूरी है.
साल 2000 में शाहे इंडस्ट्रियल पार्क में अंडा
यह अंडा साल 2000 में शाहे इंडस्ट्रियल पार्क में पाया गया था, जिसे चीन के यिंगलियांग स्टोन नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम को डोनेट कर दिया गया था. 2015 से यह अंडा इसी म्यूजियम में सुरक्षित रखा गया है.यिंगलियांग स्टोन नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के कर्मचारी ने एक बार इसकी हड्डियों को अंडे के खोल से बाहर निकले हुए देखा तो चौंका गया. इसके सैम्पल लिए गए. इसके बाद इस अंडे पर रिसर्च के लिए बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं से सम्पर्क किया गया. उसी रिसर्च के परिणाम जारी किए गए हैं.