
Mauritius citizenship: हम आज भारत के अलावा एक ऐसे खूबसूरत देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कि कुल जनसंख्या में सबसे अधिक हिंदू हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों इसी देश के दौरे पर हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मॉरीशस (Mauritius) की. हम आपको बता रहे हैं यह देश कहां स्थित है और आप यहां की नागरिकता कैसे पा सकते हैं?
कहां स्थित है मॉरीशस
मॉरीशस हिंद महासागर (Indian Ocean) में स्थित एक छोटा सा द्वीपीय देश है. यह अफ्रीका (Africa) के दक्षिण-पूर्वी तट से दूर मेडागास्कर (Madagascar) के पूर्व में स्थित है. यह देश 2 हजार 40 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है. इस देश की राजधानी पोर्ट लुइस है. मॉरीशस की समुद्री सीमा रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद अहम है.
भारत से है खास रिश्ता
पीएम मोदी मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए गए हैं. इस देश का दौरा इससे पहले भी पीएम मोदी कर चुके हैं. पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि भावनात्मक भी है. भारत और मॉरीशस के बीच संस्कृति रिश्ता है. इस देश में सबसे अधिक भारतीय मूल के लोग रहते हैं.
इसके कारण इस देश को मिनी इंडिया भी कहा जाता है. इस देश में बिहार और यूपी के लोग भरे पड़े हैं. यहां होली से लेकर दिवाली धूमधाम से मनाया जाता है. मॉरीशस की आबादी में 47.9 फीसदी हिंदू, 32.3 फीसदी ईसाई और 18.2 फीसदी आबादी मुसलमानों की है. बाकी लोग अन्य धर्मों को मानते हैं. यह देश अफ्रीका महाद्वीप का अकेला ऐसा देश है, जहां हिंदू धर्म के लोग सबसे अधिक हैं.
मॉरीशस की कैसे पा सकते हैं नागरिकता
यदि किसी भारतीय को मॉरीशस की नागरिकता लेनी है तो वह पांच आधार पर पहला निवेश के जरिए, दूसरा एडॉप्टेशन के माध्यम से, तीसरा जन्म के जरिए, चौथा रेसीडेंसी परमिट के जरिए और विवाह के आधार पर ले सकता है.
निवेश के जरिए कैसे ले सकते हैं नागरिकता
1. मॉरीशस की नागरिकता लेने के लिए आपको सबसे पहले कम से कम इस देश में 50 हजार डॉलर निवेश करने होंगे.
2. सिर्फ निवेश ही नहीं, इसके साथ कम से कम दो सालों तक मॉरीशस में आपको रहने चाहिए. इसके बाद आप नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एडॉप्टेशन के माध्यम से कैसे ले सकते हैं नागरिकता
1. मॉरीशर की नागरिकता एडॉप्टेशन के जरिए लेने के लिए आपको सुप्रीम कोर्ट से ऑर्डर हासिल करना होगा.
2. फिर इस ऑर्डर की कॉपी को पीएम के ऑफिस में जमा करना होगा.
3. प्रधानमंत्री का ऑफिस मॉरीशस की नागरिकता का सर्टिफिकेट देता है.
जन्म से कैसे ले सकते हैं मॉरीशस की नागरिकता
1. यदि आप भारत या किसी अन्य देश में रह रहे हैं और आपके माता-पिता में से कोई एक भी मॉरीशस का नागरिक हो तो आपको इस देश की नागरिकता मिल सकती है.
विवाह के जरिए ले सकते हैं नागरिकता
1. भारत या किसी भी देश का व्यक्ति यदि मॉरीशस की महिला से विवाह करता है तो उसे इस देश की नागरिकता मिल सकती है.
रेसीडेंसी परमिट
1. आप मॉरीशस की नागरिकता निवास परमिट यानी रेसीडेंसी परमिट के जरिए भी ले सकते हैं.
2. निवेशक, पेशेवर या स्व-नियोजित व्यक्ति के रूप में संयुक्त व्यवसाय और निवास परमिट प्राप्त कर सकते हैं.
3. यदि आपकी बेसिक सैलरी MUR60000 से कम नहीं है तो मॉरीशस में काम करके निवास परमिट प्राप्त कर सकते हैं.