
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फ्रांस (France) और अमेरिका की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी 10 फरवरी को फ्रांस के लिए रवाना हुए. वह 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे और उसके बाद अमेरिका (America) जाएंगे, जहां वह 12 से 14 फरवरी 2025 तक रुकेंगे.
पीएम मोदी 11 फरवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट (Artificial Intelligence Action Summit) की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) की ओर से एलिसी पैलेस (Elysee Palace) में सरकार और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होंगे. यहां चांदी की थाली में मेहमानों को भोजन कराया जाता है. आइए फ्रांसीसी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास एलीसी पैलेस की खासियत के बारे में जानते हैं, जिसका कनेक्शन नेपोलियन से भी है.
पेरिस शहर के बीचों-बीच स्थित है एलिसी पैलेस
फ्रांस की राजधानी पेरिस के बीचों-बीच एलिसी पैलेस स्थित है. इसका निर्माण एक निजी हवेली के रूप में साल 1718 में शुरू किया गया था, जो 1722 में बनकर तैयार हुआ था. इस पैलेस में नेपोलियन बोनापार्ट सहित कई शासक रह चुके हैं.
फ्रांस की राजकुमारी बथिल्डे डी ऑरलियन्स ने इस महल का नाम एलिसी पैलेस रखा था. इसे रानी ने साल 1787 में 13 लाख पाउंड में खरीदा था. फ्रांसीसी क्रांति के दौरान वह फ्रांस से भाग गई थीं. इस दौरान एलिसी पैलेस सहित उनकी हर संपत्ति जब्त कर ली गई थी. अब एलिसी पैलेस फ्रांस के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है.
एक को छोड़ सभी रूम खुलते हैं गार्डन की तरफ
एलिसी पैलेस 1 लाख 20 हजार स्क्वेयर फीट के एरिया में बना हुआ है. इसमें 365 कमरे, कार्यालय और सैलून हैं. एलिसी पैलेस में 350 सैनिकों सहित स्टाफ के 800 सदस्य रहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के कर्मचारियों के वेतन के लिए सालाना 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जाते हैं.
यहां 2000 फर्नीचर और कॉरिडोर में 320 घड़ियां लगी हुईं हैं. इस पैलेस में ग्रैंड क्रस वाइन की 2000 से ज्यादा बोतलों का कलेक्शन हैं, जिन्हें परोसने के लिए 3000 से ज्यादा क्रिस्टल ग्लास भी मौजूद हैं. एलिसी पैलेस के फर्नीचर काफी कीमती हैं. एलिसी पैलेस के एक कमरे को छोड़कर सभी रूम गार्डन की तरफ खुलते हैं.
सबसे खूबसूरत है यह रूम
एलिसी पैलेस के बेहद खूबसूरत कमरों में हॉल ऑफ ऑनर, सिल्वर रूम और हॉल ऑफ फेस्टिविटीज शामिल हैं. राष्ट्रपति के गोल्डन रूम का स्टडी रूम भी काफी खूबसूरत है. एलिसी पैलेस के ईस्ट साइड में राष्ट्रपति का आवास है. राष्ट्रपति आवास और मुख्य महल को जोड़ने वाले कमरे को सिल्वर रूम कहा जाता है.
इस कमरे को नेपोलियन की बहन कैरोलीन मुराट ने डिजाइन किया था. इस सिल्वर रूम को जैसे पहले सजाया गया था, वैसे ही आज भी है. नेपोलियन में वाटरलू के युद्ध में हार के बाद इसी कमरे में 22 जून 1815 को त्यागपत्र पर हस्ताक्षर किए थे. लुईस नेपोलियन ने 1851 में इसी कमरे से तख्तापलट की शुरुआत की थी.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हर सप्ताह करते हैं मीटिंग
एलिसी पैलेस में अंदर जाते ही सबसे पहले दी ग्रैंड एंट्रेंस हॉल है. गेट के अंदर आते ही एक सफेद संगमरमर का आर्टपीस रखा हुई है. इसमें फ्रांस की महान क्रांति की याद में सजाया गया है. एलिसी पैलेस में सोने का पानी चढ़ा हुआ इंटीरियर है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. एलिसी पैलेस के द मुराट्स रूम में फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सप्ताह में एक दिन बुधवार को मीटिंग करते हैं.
इस रूम का नाम फ्रांस के शासक मुराट्स के नाम पर रखा गया है. इस रूम को आखिरी बार साल 1807 में रिडिजाइन किया गया था. उसके बाद से यह रूम जस का तस है. एलिसी पैलेस के स्टेट डाइनिंग रूम में राष्ट्रपति डिनर और रिसेप्शन पार्टी देते हैं. यहां कई लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकते हैं.फ्रांस का राष्ट्रपति भवन अपने खास 'हाउते' व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. बेसमेंट में बना राष्ट्रपति भवन का किचन पांच हजार से ज्यादा स्क्वायर फीट एरिया में फैला है.