scorecardresearch

South Korea Wildfire: एक आदमी ने स्वाहा कर दिया पूरा देश? साउथ कोरिया में लगी आग पर पुलिस ने किया बड़ा दावा, जानिए क्या है पूरा मामला

South Korea Wildfire: ग्योंगबक प्रांतीय पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस सबूतों की जांच कर रही है. हालांकि आरोपी ने पुलिस की बातों को नकारा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

यह साउथ कोरिया के इतिहास की सबसे बड़ी जंगली आग थी. यह साउथ कोरिया के इतिहास की सबसे बड़ी जंगली आग थी.

साउथ कोरिया में मार्च 2025 के आखिरी दिनों में लगी आग ने देश के बड़े हिस्से को राख कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी जंगली आग है. इस आग के कारण हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा जबकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 26 की मौत भी हो गई. अब पुलिस ने इस आग के संबंध में एक बड़ा दावा किया है.

एक आदमी ने लगाई पूरे देश में आग?
साउथ कोरिया की पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने इस आग के संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का मानना है कि करीब 50 साल के इस आदमी ने जब 22 मार्च 2025 को अपने परिवार के एक सदस्य की कब्र पर पैतृक संस्कार किए थे तो उसी के बाद आग भड़क गई थी.

द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट ने ग्योंगबक प्रांतीय पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि पुलिस सबूतों की जांच कर रही है. साउथ कोरिया के कानून के अनुसार, पहली शिकायत में एक आरोपी का नाम दर्ज कर लिया जाता है, हालांकि यह जरूरी नहीं कि उसके ऊपर कोई धाराएं लगाई जाएं या उसे गिरफ्तार किया जाए. योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, आरोपी ने आरोपों को नकारा है. 

कितनी नुकसानदेह रही आग? 
साउथ कोरिया में लगी आग ने लगभग 48,000 हेक्टेयर (119,000 एकड़) जमीन जला दी. इस आग में 4,000 इमारतें नष्ट होने का अनुमान है. करीब 10,000 लोगों को इसके कारण अपना घर भी खाली करना पड़ा. शुक्रवार तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था, हालांकि अग्निशमन कर्मी अभी भी कई जगहों पर आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. 
 

इस आग में 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आग में 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले हफ्ते देश भर में अलग-अलग जगह फैली आग के साथ-साथ उइसोंग की आग में कम से कम 30 लोग मारे गए. ऐसी आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुधारों की मांग उठी. इसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि क्लाइमेट चेंज के कारण यह और भी बढ़ रहा है. 

वन सेवा ने कहा कि रविवार को सुन्चेओन्सी के पास एक दक्षिणी क्षेत्र में एक और जंगल की आग लग गई. अधिकारियों ने इसे बुझाने के लिए 23 दमकल गाड़ियां, चार हेलीकॉप्टर और 123 अग्निशमन कर्मी तैनात किए थे.