रूस और यूक्रेन का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विश्व भर में ये एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. आज रूस ने यूक्रेन पर पहले हमला कर युद्ध की शुरुआत भी कर दी है. इस मुद्दे पर ज्यादातर जानकारी रिपोर्ट्स के जरिए ही मिल रही है. दुनियाभर के रिपोर्टर्स अपनी-अपनी भाषाओं में रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इसी एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्टर हैं जो 6 भाषाओं में रिपोर्टिंग कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फिलिप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इस वायरल वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि एक रिपोर्टर 6 भाषाओं में कितने आराम से रिपोर्टिंग कर रहा है. इस रिपोर्टर का नाम फिलिप क्राउथर (Philip Crowther) बताया जा रहा है. रिपोर्टिंग करते हुए इस वीडियो को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
देखें वीडियो-
Six-language coverage from #Kyiv with @AP_GMS. In this order: English, Luxembourgish, Spanish, Portuguese, French, and German. pic.twitter.com/kyEg0aCCoT
— Philip Crowther (@PhilipinDC) February 21, 2022
6 भाषाओं में आराम से कर रहे हैं रिपोर्टिंग
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये रिपोर्टर फिलिप 6 अलग-अलग भाषाओं में रिपोर्टिंग कर रहा है. फिलिप ने अंग्रेजी, लक्जमबर्ग, स्पेनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच और जर्मन में फर्राटेदार बोलते हुए रिपोर्टिंग की है. ये वाकई में अविश्वसनीय है.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
फिलिप का 59 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 22 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इस वीडियो को 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.