रिपब्लिकन सीनेटर Marie Alvarado-Gil पर अपने एक स्टाफ को सेक्स स्लेव बनाने का आरोप लगा है. सीनेटर मैरी अल्वाराडो-गिल के खिलाफ यह लॉ सूट चाड कोंडिट (Chad Condit ) ने फाइल किया है. शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि उन्हें चलती कार में सेक्स के लिए मजबूर किया गया जिसकी वजह से उनकी पीठ और कूल्हे पर गंभीर चोटें आईं. दिलचस्प बात ये है कि ये आरोप गिल के रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होने के ठीक एक महीने बाद सामने आए हैं.
अल्वाराडो-गिल पर सेक्स स्लेव के गंभीर आरोप
कैलिफोर्निया के पूर्व कांग्रेसी के बेटे कोंडिट ने अल्वाराडो-गिल के साथ 2022 में काम करना शुरू किया था. उस वक्त गिल डेमोक्रेट थीं. कोंडिट गिल के चीफ ऑफ स्टाफ थे. मुकदमे के अनुसार, 50 वर्षीय सीनेटर ने उन्हें काम पर रखने के तुरंत बाद अपने निजी जीवन के एक्सपीरिएंस शेयर करना शुरू कर दिया. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, मैरी ने उनसे यह भी पूछा था कि क्या वह कभी अपनी पत्नी को धोखा देंगे. कोंडिट का आरोप है कि 2023 जनवरी तक मैरी ने उनसे अपने घर के पर्सनल काम कराए.
चलती कार में शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया
कोंडिट का आरोप है कि उनपर चलती कार में सेक्स करने का दबाव बनाया गया था, जिसके चलते उन्हें तीन हर्नियेटेड डिस्क और कूल्हे की चोट का सामना करना पड़ा. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तब दिसंबर 2023 में उन्हें नौकरी से निकाले जाने का नोटिस मिल गया.
सीनेटर का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने कोंडिट के आरोपों को खारिज किया और कहा है कि वे मनगढ़ंत है और बिना सबूत के पेश किए गए हैं.
कौन हैं Marie Alvarado-Gil
Marie Alvarado-Gil कैलिफोर्निया की 4th सीनेट को रिप्रजेंट करती हैं. वह कैलिफोर्निया की राजनीति में एक उल्लेखनीय शख्सियत रही हैं. शुरुआत से डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य रहीं अल्वाराडो-गिल ने 8 अगस्त को रिपब्लिकन पार्टी में शामील होकर सभी को हैरान कर दिया था.
कॉलेज जाने वाली परिवार की पहली लड़की
24 दिसंबर 1973 को जन्मी मैरी अल्वाराडो-गिल जानी मानी अमेरिकी एजुकेटर और राजनीतिज्ञ हैं. अल्वाराडो-गिल अक्सर श्रम मुद्दों पर रिपब्लिकन के साथ जुड़ती हैं. अल्वाराडो-गिल दो बार कैंसर को मात दे चुकी हैं. इसके अलावा वह 6 बच्चों की मां भी हैं. वह अपराध और जनता की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हमेशा मुखर रही हैं. मैरी कॉलेज जाने वाली अपने परिवार की पहली लड़की हैं. उन्होंने एनिमल साइंस की पढ़ाई की है.
ट्रंप और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बुधवार (11 सितंबर) को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. डिबेट में कमला हैरिस 37 मिनट 36 सेकेंड तक बोलीं, जबकि ट्रंप ने 42 मिनट 52 सेकेंड तक अपनी बात रखी. कमला हैरिस ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट में हिस्सा लिया है.