ब्रिटेन के पीएम पद से लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम फिर से एक बार चर्चा में है. उनको पीएम पद की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. लिज ट्रस जब पीएम की गद्दी पर आसीन हुई थीं तब भी ऋषि सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थे और सांसदों की वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट सुनक को ही मिले थे. हालांकि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने जब अंतिम फैसला लिया तो उसमें लिज ट्रस को जीत मिली. सुनक का नाम एक तरफ जहां पीएम पद के लिए चर्चाओं में है तो दूसरी तरफ उनकी संपत्ति को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है. इस साल, संडे टाइम्स ने ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सूचि में ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को रखा है. बता दें कि भारतवंशी ऋषि सुनक की पत्नी ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा अमीर हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी कुल संपत्ति कितनी है और वो करते क्या हैं.
सुनक की पत्नि ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा अमीर
बता दें कि ऋषि भारतवंशी हैं. उनका जन्म भले ब्रिटेन में हुआ लेकिन उनकी जड़ें हिंदुस्तान से जुड़ी हुई है. सुनक के दादा दादी का जन्म भारत में ही हुआ था. बाद में वो पूर्वी अफ्रिका चले गए. साल 2009 में ऋषि ने भारत की अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) से शादी की. यहां आपको बताते चलें कि अक्षता मूर्ति भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. नारायण मूर्ति की बेटी हैं. इंफोसिस में अक्षता के शेयर हैं और उनकी निजी संपत्ति ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति से अधिक है. इस साल जारी हुए संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अक्षता की संपत्ति 430 मिलियन पाउंड है. वहीं महारानी की संपत्ति 350 मिलियन पाउंड आंकी गई है
वित्त मंत्री रह चुके सुनक की कुल संपत्ति
संडे टाइम्स ने जो अमीर लोगों की लिस्ट जारी की, उसके अनुसार ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है. इस संपत्ति के साथ सुनक ब्रिटेन के सबसे 250 अमीर लोगों की सूची में 222वें नंबर पर आते हैं. ऋषि और उनकी पत्नि अक्षता के पास चार घर हैं. जिसमें दो घर लंदन में, एक यॉर्कशायर में और एक लॉस एंजिल्स में. लंदन स्थित उनके के एक घर की ही कीमत करीब 7 मिलियन पाउंड है. वहीं यॉर्कशायर में 12 एकड़ में फैली काफी खूबसूरत हवेली है. इसके अलावा कैलिफ़ोर्निया स्थित उनका पेंटहाउस तो हमेशा के लिए यादगार बन गया है. यहां हॉलीवुड फिल्म Baywatch फिल्माया गया था. वही बेवाच जिसमें ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नजर आई थीं. बता दें कि सुनक की कुल संपत्ति को लेकर जांच भी बैठी थी.
ऋषि सुनक करते क्या हैं ?
सांसद और चांसलर के रूप में सुनक का वेतन 1,51,649 पाउंड है. अगर वो पीएम बन जाते हैं तो उनकी संपत्ति में और इजाफा होगा. ऋषि नेता बनने से पहले दो हेज फंडों में हिस्सेदार भी रहे जिससे उन्होंने काफी कमाई की. इसके अलावा वे इंवेस्टमेंट बैंकर, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे. हालांकि ऋषि की संपत्ति में ज्यादा इजाफा उनकी शादी के बाद हुआ. उनकी पत्नी अक्षता के पास इंफोसिस में 0.93% की हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू 690 मिलियन पाउंड है. साल की शुरुआत में ही अक्षता तब चर्चा में आई जब उन्होंने इंफोसिस से हुई कमाई पर टैक्स देने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में वो टैक्स देने के लिए राजी हो गई थीं.