Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का ऐलान किया है. इस दौरान पुतिन ने कहा कि अगर किसी ने इसमें दखल दिया तो अंजाम बुरा होगा. पुतिन के इस बयान के 5 मिनट के अंदर ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तमाम प्रांतों में धमाके हुए. राजधानी में भी मिसाइल से हमले किए गए. रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के एक एयरबेस और सेना के अड्डे को तबाह कर दिया है.
उधर, यूक्रेन ने भी रूसी विमानों के मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन का 5 जंगी विमान मार गिराने का दावा है. यूक्रेन ने कहा कि रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर की तरफ से हमले किए गए हैं.
Russia-Ukraine War Updates:
दूतावास ने 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर जारी किया- विदेश मंत्रालय
पोलैंड, हंगरी के रास्ते भारतीय यूक्रेन से निकलेंगे- विदेश मंत्रालय
पीएम मोदी कुछ देर में पुतिन से करेंगे बात
भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता- विदेश मंत्रालय
20 हजार भारतीयों को जल्द वापस लाए सरकार- राहुल गांधी
यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, इसमें गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और NSA डोभाल शामिल
राजधानी कीव में घुसी रूसी सेना, यूक्रेन का गोस्टोमेल में 2 हेलीकॉप्टर मार गिराया
बोरिस जॉनसन ने पुतिन को तानाशाह बताया
हम यूक्रेन की जनता के साथ हैं- ब्रिटिश पीएम
यूक्रेन में ओडेसा के पास हमले में 18 लोगों की मौत
'नाजी जर्मनी' की तरफ व्यवहार कर रहा रूस- यूक्रेन
जंग के बीच यूक्रेन का दावा- 2 रूसी सैनिकों को पकड़ा
LPR का दावा- यूक्रेन की 57वीं ब्रिगेड ने सरेंडर किया
यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए तैयार- वायुसेना
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लिथुआनिया में इमरजेंसी घोषित की गई
रूस के सामने नहीं झुकेंगे- यूक्रेन के राष्ट्रपति
यूक्रेन का बड़ा दावा, रूस के 50 सैनिकों को मार गिराया
जो हथियार उठा सकता है, सेना में हो शामिल- यूक्रेन के रक्षा मंत्री
यूक्रेन का एयर स्पेस बंद, वापस लौटा भारतीय विमान
रूसी हमले के बाद कीव छोड़ रहे यूक्रेनियन, राजधानी में लगा भारी जाम
यूक्रेन ने पीएम मोदी से की हस्तक्षेप की मांग
हालात संभालने में मदद करे भारत- यूक्रेन राजदूत
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
+91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, 1800118797
हालात पर नजर, यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता- विदेश मंत्रालय
यूक्रेन में घुसी रूसी सेना, हमले में 7 लोगों की मौत
रूसी हमले में 7 की मौत, 9 जख्मी- यूक्रेन
यूक्रेन के मारियुपोल शहर में टैंक देखे गए हैं
यूक्रेन की राजधानी के अलावा दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट पर हमले हुए
रूस ने दो गांवों पर कब्जा किया- यूक्रेन
रूस के एक हेलीकॉप्टर मार गिराया- यूक्रेन
यूक्रेन का रूस के 5 विमान मार गिराने का दावा
भारत का यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
हालात ठीक नहीं, जहां हैं, वहीं रहें- एडवाइजरी
हमले में होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस जिम्मेदार होगा- जो बाइडन
ये भी पढ़ें: