आज पूरी दुनिया में व्हाट्सएप मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, इन ऐप्स में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. शहर हो या गांव लोग व्हाट्सएप के जरिए ही पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल बातें शेयर करते हैं, बातचीत के दौरान इमोजी का इस्तेमाल भी खूब होता है. लेकिन आपको ये जानकर झटका लगेगा कि व्हाट्सएप पर चैटिंग की यह लत आपको जेल पहुंचा सकती है और 20 लाख रुपये तक का भारी-भरकम जुर्माना भी लग सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के साइबर क्राइम एक्सपर्ट का कहना है कि व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी (दिल वाली लाल इमोजी) भेजने पर आप कानूनी के शिकंजे में आ सकते हैं.
5 साल की कैद और 20 लाख जुर्माना
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजने पर 100,000 सऊदी रियाल यानी करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है. इस जुर्माने के साथ दो से पांच साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है.
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की एंटी फ्रॉड एसोसिएशन के मेंबर अल मोआताज कुतबी ने अपने एक बयान में कहा है कि व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजने का मतलब उत्पीड़न है. उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन चैट के दौरान कुछ तस्वीरें और इमोजी उत्पीड़न को अपराध तब्दील कर सकती हैं. राहत की बात ये है कि किसी के ऊपर कार्रवाई तभी होगी जब उसके खिलाफ कोई मुकदमा दायर करेगा.
लाल गुलाब वाला इमोजी भी है खतरनाक
अल मोआताज कुतबी ने इससे के लिए एक रिलीज भी जारी किया है जिसमें रेड हार्ट इमोजी को लेकर खासतौर पर हिदायत दी गई है. कुतबी के मुताबिक,जब कोई व्यक्ति ये कहे कि किसी दूसरे व्यक्ति ने लाल गुलाब वाली इमोजी भेजकर उससे शरिरिक संबध बनाने का इशारा किया, या गलत तरीके से छूने की कोशिश की तो ये एक जुर्म माना जाएगा.