scorecardresearch

Singapore Election: तमिलनाडु से गए दादा, पिता थे मशहूर डॉक्टर, खुद अर्थशास्त्री... ऐसा है सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव में दम दिखाने वाले भारतवंशी Tharman Shanmugaratnam का सफर

Singapore President Election: सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए 1 सितंबर को आम चुनाव होने जा रहा है. इस बार भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम भी रेस में शामिल हैं थर्मन के दादा तमिलनाडु से सिंगापुर जाकर बस गए थे. 66 साल के थर्मन के पिता को सिंगापुर में पैथोलॉजी का जनक माना जाता है.

सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव में दम दिखाने वाले भारतवंशी Tharman Shanmugaratnam का सफर (Photo/Twitter) सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव में दम दिखाने वाले भारतवंशी Tharman Shanmugaratnam का सफर (Photo/Twitter)

सिंगापुर में एक सितंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है. इस बार रेस में भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि थर्मन बाकी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. शनमुगरत्नम का मुकाबला चीनी मूल के दो उम्मीदवारों कोक सॉन्ग और टैन किन लियान से है. थर्मन 66 साल के हैं. भारतीय मूल के थर्मन की फैमिली दो पीढ़ियों से सिंगापुर में रह रही है. आपको बता दें कि सिंगापुर की मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब के पिता भी भारतीय मूल के थे. याकूब का 6 साल का कार्यकाल 13 सितंबर को खत्म हो रहा है.

कौन हैं थर्मन शनमुगरत्नम-
थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) का जन्म 25 फरवरी 1957 को सिंगापुर में हुआ. 66 साल के थर्मन एक अर्थशास्त्री और राजनेता हैं. थर्मन ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की. ब्रिटेन में पढ़ाई के दौरान थर्मन स्टूडेंट एक्टिविटी में हिस्सा लेते थे. वो समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखते हैं.

थर्मन सिंगापुर के पॉलिसी मेकर हैं. उन्होंने सियासत में कदम रखा. साल 2011 से 2019 तक थर्मन सिंगापुर के डिप्टी पीएम रहे. उन्होंने शिक्षा मंत्री के तौर पर बेहतरीन काम किया. अपने सियासी सफर में उन्होंने कई मंत्रालय संभाला. साल 1999 में उनको पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन मेडल से सम्मानित किया गया था. थर्मन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व आर्थिक मंच और संयुक्त राष्ट्र समेत दूसरे इंटरनेशनल संगठनों में प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं.

शनमुगरत्नम का भारत कनेक्शन-
थर्मन शनमुगरत्नम के दादा तमिलनाडु के रहने वाले थे. वो सिंगापुर में जाकर बस गए. थर्मन के पिता के. शनमुगरत्नम प्रोफेसर थे. वो एक चिकित्सा वैज्ञानिक थे. उनको सिंगापुर में पैथोलॉजी का जनक माना जाता है.

शनमुगरत्नम की फैमिली-
थर्मन शनमुगरत्नम की पत्नी का नाम जेन इटोगी चीनी-जापानी मूल की हैं. दोनों की मुलाकात कैंब्रिज में हुई थी. थर्मन के 3 बेटे और एक बेटी है. उनकी बेटी माया वकील हैं. जबकि एक बेटा आकाश सॉफ्टवेयर टेक कंपनी क्रियोन डाटा के को-फाउंडर हैं. जबकि दूसरा बेटा कृष्ण इकोनॉमिक्स और तीसरा बेटा अर्जुन सिंगापुर अमेरिकन स्कूल में पढ़ाई करते हैं.

सिंगापुर में भारतीय आबादी-
सिंगापुर की कुल आबादी 60 लाख के करीब है. इसमें सिर्फ 9 फीसदी भारतीय मूल के हैं. जबकि 74 फीसदी आबादी चीनी मूल की है. इस तरह से देखा जाए तो भारतीय मूल के लोगों की सियासी ताकत कुछ खास नहीं है. लेकिन इसके बावजूद थर्मन शनमुगरत्नम राष्ट्रपति बनने की दौड़ में आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: