Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की लड़ाई चल रही है. रूसी सैनिक लगातार बम बरसा रहे हैं और जल्द से जल्द कीव पर कब्जा करना चाहते हैं. लेकिन यूक्रेन के सैनिक डटे हुए हैं और कीव में दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. उधर, यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है. उधर, यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार ने कोशिशें तेज कर दी है. आज सुबह 182 भारतीय छात्रों को लेकर फ्लाइट मुंबई पहुंची है.
Russia Ukraine War Updates:
कीव में टीवी टावर पर रूस का हमला, प्रसारण बंद
यूक्रेन सरकार की कीव में लोगों को बैंकर में जाने की सलाह
कीव में घरों में ना रहें लोग- यूक्रेन
रूस ने आम लोगों पर मिसाइल दागी- जेलेंस्की
रूस के हमले में 16 बच्चे मारे गए- जेलेंस्की
यूरोप से अपने परमाणु हथियार हटाए अमेरिका- रूस
गोलीबारी में 21 साल के नवीन की मौत
खारकीव में रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत
रूस की बड़ी मीडिया एजेंसी RT और स्पुतनिक के यूट्यूब चैनल ब्लॉक
पिछले 24 घंटे में पोलैंड में यूक्रेन से एक लाख शरणार्थी पहुंचे
यूक्रेन का बड़ा दावा- 5710 रूसी सैनिकों को बनाया निशाना, 200 बंधक
यूक्रेन ने रूस के 29 एयरक्राफ्ट, 29 हेलिकॉप्टर, 198 टैंक, 846 सैन्य गाड़ियां, 7 एयर डिफेंस सिस्टम और 2 बोट तबाह किया
यूक्रेन से 3.5 लाख लोगों का पोलैंड में पलायन
रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, खारकीव में सैन्य गाड़ियों का काफिला तबाह
यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी
किसी भी तरह आज राजधानी कीव छोड़ें भारतीय- MEA
यूक्रेन का बड़ा दावा- रूस के 100 टैंक और 20 सैन्य वाहन
अमेरिका की बेलारूस की चेतावनी- रूस को समर्थन महंगा पड़ेगा
यूक्रेन से 182 छात्रों को लेकर मुंबई लौटा एयर इंडिया का विमान
रूस से युद्ध के दौरान अब तक 5 लाख लोगों ने देश छोड़ा
अमेरिका ने 12 रूसी डिप्लोमेट्स को देश से निकाला
यूक्रेन के ओख्तिरका सैन्य बेस पर हमला, 70 सैनिक मारे गए
यूक्रेन की सेना को 70 फाइटर प्लेन देंगे यूरोपियन यूनियन के 4 देश
यूक्रेन के कई शहरों में हवाई हमले की चेतावनी, सायरन बजाकर किया अलर्ट
यूक्रेन को हथियार देगी फिनलैंड
ये भी पढ़ें: