बेरोजगारी आज की सबसे बड़ी समस्या है, अलग -अलग देशों की सरकार इसे दूर करने के लिए योजनाएं भी बनाती है. लेकिन स्पेन की सरकार ने देश के युवाओं की बेरजोगारी दूर करने का एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. दरअसल स्पेन में बढ़ती महंगाई की वजह से वहां के युवा नौकरी करने के साथ ही अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. साथ रहने की सबसे बड़ी वजह वहां के मकानों का मंहगा किराया है, इसी बात को लेकर स्पेन की सरकार चिंतित है, क्योंकि स्पेन के युवा बढ़ती महंगाई की वजह से एक तो दूसरे घर का किराया अफोर्ड करने में सक्षम नहीं हैं, और दूसरी तरफ वो बढ़ती मंहगाई की वजह से अपना घर भी नहीं बसा रहे हैं. अब इसी परेशानी को दूर करने के लिए स्पेन की सरकार ने स्पेन के युवाओं को अपने मां बाप से अलग रहने के लिए हर महीने 20 हजार रुपए देने का फैसला लिया है.
स्पेन के आवास मंत्री राकेल सांचेज ने बताया कि इस महीने की शुरूआत में 35 साल से कम उम्र के ऐसे स्पेनवासी, जिनकी सालाना आय 24,318 यूरो (20.5 लाख रुपए ) से कम है, वे अगले दो साल तक किसी अपार्टमेंट का किराया चुकाने के लिए सरकार से सब्सिडी ले सकते हैं. सांचेज ने कहा कि सरकार यह सब्सिडी इसलिए दे रही है कि ताकि किराए पर अपार्टमेंट लेना किसी युवा के भविष्य का रोड़ा न बने.
युरोस्टेट डेटा के मुताबिक युवाओं के माता-पिता का घर छोड़ कर अपना घर बसाने की औसत आयु पौलैंड में सबसे कम 28 साल है. क्रोएशिया में सबसे ज्यादा 32 है. स्पेन 30 आयु के साथ इस लिस्ट में बीच के देशों में हैं.