scorecardresearch

टेनेसी हाइवे पर एक ट्रूपर की मदद से महिला ने दिया बच्चे को जन्म

टेनेसी में एक हाईवे पर एक बच्चे को जन्म देने में एक महिला की मदद करने के लिए एक स्टेट ट्रूपर की कहानी लाखों लोगों का दिल जीत रही है. यहां एक ट्रूपर ने डिलिवरी के लिए एक महिला की मदद की. महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है.

State trooper with woman State trooper with woman
हाइलाइट्स
  • महिला ने फोन करके ट्रूपर से मांगी मदद

  • लोगों ने की तारीफ

टेनेसी में एक हाईवे पर एक बच्चे को जन्म देने में एक महिला की मदद करने के लिए एक स्टेट ट्रूपर की कहानी लाखों लोगों का दिल जीत रही है. इस बात की जानकारी टेनेसी हाईवे पेट्रोल के नैशविले (Nashville) जिले के विभाग द्वारा ट्विटर पर पोस्ट करके दी गई. यह बेहद इमोशनल कहानी किसी का भी दिल जीत लेगी.

महिला ने फोन करके ट्रूपर से मांगी मदद

बता दें कि 7 दिसंबर को ट्रूपर आरोन रैंकर के पास एक महिला का कॉल आया. महिला का नाम डिक्सन था और वो I-40 के पास थी, जब उन्हें लेबर पेन होना शुरू हुआ. महिला ने ट्रूपर को कॉल करके उनसे मदद मांगी. मौके पर पहुंचकर ट्रूपर ने स्थिति का जायजा लिया और महिला की मदद की. अपने पूर्व अनुभव का उपयोग करते हुए, ईएमटी के रूप में Aaron ने ईएमएस के आने से ठीक पहले एक बेटे को जन्म दिया. ट्विटर पर विभाग ने लिखा -'हमें हारून पर बहुत गर्व है!' उन्होंने मां और नवजात बच्चे के साथ ट्रूपर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. 

लोगों ने की तारीफ

पोस्ट को कुछ दिन पहले 8 दिसंबर को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को लोगों की खूब सराहना मिल रही है. लोग ट्रूपर की तारीफ में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा- "आप सभी को बधाई !! अच्छी आदतें अभी भी आसपास हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "अच्छा काम ट्रूपर और साथ में महिला को भी बधाई दी.”