तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है, और अब लगातार अपने तालिबानी फरमान भी जारी कर रहा है. इसी सिलसिले में अब तालिबान ने एक और कट्टरवादी आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारियों को दाढ़ी बढ़ानी होगी और तय किए गए ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इस आदेश का पालन न करने पर नौकरी से निकाला जा सकता है.
ऑफिस में सभी कर्मचारी रखें दाढ़ी
रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक , तालिबान ने हुक्म दिया है कि मिनिस्ट्री में काम करने वाले सभी लोग दाढ़ी न काटे . साथ ही लंबे, ढीले टॉप व ट्राउजर के साथ टोपी या पगड़ी वाले अफगानी कपड़े पहने. उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि वे सही समय पर नमाज पढ़ें. इसके लिए संबंधित मिनिस्ट्री के प्रतिनिधि सरकारी ऑफिसों के गेट पर गश्त कर रहे है ताकि वो इस पर नजर रख सकें.
ड्रेस कोड का करना होगा पालन
सूत्रों ने कहा कि कर्मचारियों से कहा गया है कि अगर वे ड्रेस कोड का पालन नहीं करते तो उन्हें ऑफिस में जाने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें नौकरी से निकाला भी जा सकता है. बता दें कि पिछले हफ्ते तालिबान (Taliban) ने महिलाओं के लिए यह प्रतिबंध लगा दिया था कि वे बिना पुरुष गार्जियन के फ्लाइट में नहीं बैठ सकती हैं.
पार्क में जाने पर भी लगाई पाबंदी
बता दें कि तालिबानियों ने अफगानिस्तान के पार्कों में महिला और पुरुषों के एक साथ घूमने पर भी रोक लगाई है. अफगानी महिलाएं और पुरुषों के पार्क में जाने का अलग-अलग समय तय किया गया है. महिलाएं जहां एक सप्ताह में 3 दिन पार्कों में जा सकेंगी. वहीं, पुरुष बाकी बचे दिनों में पार्क में जा सकेंगे. यहां तक कि पार्कों में मेरिड कपल्स और परिवार के लोग भी एक साथ नहीं जा सकते हैं.
इस्लामी कानून को कर रहे फॉलो- तालिबान
इन सभी कट्टरवादी नियमों को लेकर तालिबान (Taliban) का कहना है कि वे अफगान रीति-रिवाजों और इस्लामी कानून को मद्देनज़र रखते हुए इन नियमों को बना रहे हैं. इस तरह से अफगानिस्तान एक बार फिर सालों पुरानी अफगिस्तान बन रहा है.