इजरायल और हमास युद्ध में गाजा के सबसे पुराने विश्वविद्यालय इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ गाजा पर बमबारी की गई है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापान साल 1978 में की गई थी. इसकी स्थापना स्थानीय बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुई थी. इस यूनिवर्सिटी में करीब 17 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. इसमें 574 फैकल्टी स्टाफ हैं. जिसमें से 6 फीसदी इंटरनेशनल स्टाफ हैं. साल 2023 में इस यूनिवर्सिटी को अरब रीजन रैंकिंग में 131 रैंकिंग हासिल हुई.
45 साल पहले क्यों हुई थी यूनिवर्सिटी की स्थापना-
पहले फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में कोई भी उच्च शिक्षा संस्थान नहीं था. इससे पहले यहां के छात्र विदेशी संस्थानों से उच्च शिक्षा हासिल करते हैं. ज्यादातर छात्र जॉर्डन, मिस्त्र के यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाते थे. साल 1967 में वेस्ट बैंक और गाजा पर इजरायल ने कब्जा कर लिया. इसके बाद इन इलाकों के छात्रों के विदेश में पढ़ने जाने पर कई तरह से प्रतिबंध लगाए गए. इसके बाद स्थानीय सामाजिक और राष्ट्रवादी नेताओं विश्वविद्यालय की मांग की. अजहरी इंस्टीट्यूट के गाजा चैप्टर के तत्कालीन प्रमुख शेख मोहम्मद अव्वाद ने इस्लामिक यूनिवर्सिटी की संस्थापक समिति की अगुवाई की.
11 फैकल्टी में होती है पढ़ाई-
12 अप्रैल 1978 को यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए आदेश जारी किया गया. नवंबर में इस विश्वविद्यालय का एक स्वतंत्र यूनिवर्सिटी के तौर पर उद्घाटन किया गया. शुरुआत में इसमें 3 संकाय थे. साल 1980 में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की स्थापना की गई. जबकि इसके अगले साल कॉमर्स और आर्ट्स फैकल्टी की स्थापना की गई. साल 2006 में इस यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की पढ़ाई शुरू की गई. फिलहाल इस यूनिवर्सिटी में 11 फैकल्टी में बीए, बीएससी, एम, एमएससी, पीएचडी, डिप्लोमा, मेडिसिन, इंजीनियरिंग , साइंस, बिजनेस की पढ़ाई होती है.
विदेशी स्टूडेंट्स भी करते हैं पढ़ाई-
इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ गाजा में विदेशी स्टूडेंट्स भी पढ़ाई करते हैं. साल 2023 में इस विश्वविद्यालय में 16934 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इसमें 238 विदेशी स्टूडेंट्स हैं. इसमें ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी से आए 170 से अधिक स्टूडेंट्स पीएचडी और एमएससी की पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा अरब, तुर्की, मलेशिया, जापान, कोरिया, चीन, भारत और कनाडा के छात्र भी इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. 85 फीसदी छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी में 574 फैकल्टी स्टाफ हैं. जिसमें से 94 फीसदी स्थानीय हैं.
आईयूजी का कैंपस-
इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ गाजा का कैंपस 325817 वर्ग मीटर में फैसला है. ये कैंपस गाजा शहर में है. जबकि एक ब्रांच दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस और एक ब्रांच गाजा पट्टी के बीच में अल जहरा में है. अल जहरा कैंप में मेडिसिन फैकल्टी के साथ तुर्की-फिलिस्तीन फ्रेंडशिप हॉस्पिटल भी है.
ये भी पढ़ें: