
एक ऑस्ट्रेलियाई राजनेता ने डोनाल्ड ट्रम्प के दीवानेपन का ऐसा मानक तैयार कर दिया है कि अमेरिका में बैठे ट्रम्प सपोर्टर भी शर्मा जाएंगे. बेन डॉकिन्स नाम के राजनेता ने ट्रम्प से प्रेरणा लेते हुए कानूनी तौर पर अपना नाम 'ऑस्टिन ट्रम्प' रख लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सत्ता पर काबिज़ लेफ्ट-लेबर पार्टी का विरोध करने के लिए यह कदम उठाया है.
क्या है पूरा मामला?
डॉकिन्स कुछ साल पहले तक लेबर पार्टी के एक सदस्य थे. लेकिन 2023 में घरेलू हिंसा रोकने के कई कोर्ट आदेशों के उल्लंघन के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. अब डॉकिन्स वेस्ट ऑस्ट्रेलिया (West Australia) की संसद के ऊपरी सदन के एक निर्दलीय सदस्य हैं.
कुछ दिन दूर है चुनाव
वेस्ट ऑस्ट्रेलिया राज्य में लेबर पार्टी की बहुमत है, हालांकि यहां मार्च में चुनाव भी होने हैं. डॉकिन्स ने यह कदम उस समय उठाया है जब वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के चुनाव सिर्फ एक महीना दूर हैं. डॉकिन्स खुद को अमेरिका के फार-राइट नेता ट्रम्प जैसा दिखाकर अपने राज्य के लोगों को एक विकल्प देना चाहते हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "लेबर को बाहर करें!" उन्होंने इस पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रम्प के उस फैसले का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने अमेरिका के तेल के प्रोडक्शन को बढ़ाने की बात कही है.
कहां-कहां बदला नाम?
अब वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की संसदीय वेबसाइट पर डॉकिन्स का नाम "ऑस्ट्रेलियाई ट्रम्प" लिखा जा चुका है. डॉकिन्स ने अपने एक्स अकाउंट पर भी अपना यूज़रनेम बदलकर "हॉनरेबल ऑस्ट्रेलियाई ट्रम्प एमएलसी" कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में लेबर सरकार के अत्याचार और व्यवस्थित भ्रष्टाचार के खिलाफ एक राजनीतिक विरोध शुरू किया है."
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम आधिकारिक रूप से बदले जाने का सबूत दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जन्म, मृत्यु और विवाह रजिस्ट्री से नाम परिवर्तन की कानूनी पुष्टि दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. 9न्यूज़ ने डॉकिन्स के हवाले से लिखा, "मैं वामपंथी बकवास को उजागर करने के मामले में ट्रम्प जैसा बनना चाहता हूं."
क्या बोले विपक्षी नेता?
स्काई न्यूज ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर रोजर कुक के हवाले से कहा, "यह केवल ध्यान आकर्षित करने का तरीका है. मुझे यकीन नहीं होता कि वह कितना नीचे गिर सकते हैं."