scorecardresearch

जमीन के नीचे मिला Time Capsule जैसा बक्सा, दफनाया गया था 130 साल पहले....मिल सकती हैं अनोखी जानकारी

1887 के एक अखबार के लेख के अनुसार, सिविल वॉर के समय में जनरल रॉबर्ट ई ली की प्रतिमा के नीचे एक टाइम कैप्सूल, छिपाया गया था. उसमें बटन, बुलेट, कॉन्फेडरेट करेंसी, मैप्स, राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की तस्वीर आदि छिपाई गई थी.

Time Capsule Time Capsule
हाइलाइट्स
  • एक टाइम कैप्सूल वर्जीनिया में मिला है

  • वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है

हम अक्सर फिल्मों में सुनते हैं कि फलाने इंसान ने टाइम कैप्सूल का इस्तेमाल करके वर्तमान दुनिया से जुड़ी जानकारियों को भविष्य या दूसरी दुनिया में भेजा है. अब ऐसा ही एक टाइम कैप्सूल वर्जीनिया में मिला है. जी हां, वर्जीनिया में कॉन्फेडरेट जनरल की एक प्रतिमा के पेडस्टल को तोड़ने वाले श्रमिकों को सोमवार को एक तांबे का बक्सा मिला है. इसके बारे में माना जाता है कि इसे 130 साल पहले दफनाया गया था. इसे टाइम कैप्सूल माना जा रहा है. 

वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. गवर्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्हें मिल गया! यह संभवतः वही टाइम कैप्सूल है जिसकी हर कोई तलाश कर रहा था.”

सिविल वॉर के समय छिपाया गया था एक टाइम कैप्सूल 

दरअसल, टाइम कैप्सूल की मदद से अगर कोई साल 2020 के दौर से जुड़ी जानकारियों को साल 4021 में लोगों तक पहुंचाना चाहता है, तो वो ऐसी ही डिवाइस का इस्तेमाल कर सकता है. 1887 के एक अखबार के लेख के अनुसार, सिविल वॉर के समय में जनरल रॉबर्ट ई ली की प्रतिमा के नीचे एक टाइम कैप्सूल, छिपाया गया था. उसमें बटन, बुलेट, कॉन्फेडरेट करेंसी, मैप्स, राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की तस्वीर आदि छिपाई गई थी.

हालांकि, मूर्ति के नीचे जिस कंटेनर को पिछले हफ्ते खोला गया, उसमें 1887 के अखबार में जिसका जिक्र था, वो वाला टाइम कैप्सूल नहीं था. गवर्नर ने जो ट्वीट किया है उसके साथ इस कंटेनर की तस्वीरें भी शेयर की हैं.  गौरतलब है कि रिचमंड में ली की मूर्ति, जो वर्जीनिया शहर में 1861-65 के समय लगाई गई थी, को सितंबर में हटा दिया गया था.

क्या मिला टाइम कैप्सूल में?

खोजे गए पहले बॉक्स में तीन पानी से भरी किताबें, एक गीले कपड़े के लिफाफे में एक तस्वीर और एक सिक्का था. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रतिमा को स्थापित करने वाले कुछ लोगों ने भविष्य के लिए स्मृति चिन्ह छोड़े थे. सोमवार को जो टाइम कैप्सूल मिला है, वे उस पहले वाले के आकार से लगभग दोगुना है. गवर्नर नॉर्थम ने बताया कि अभी इसका अध्ययन किया जायेगा. 

ये भी पढ़ें