मंगलवार शाम एक महिला ने डेल्टा एयरलाइन की एक फ्लाइट बोर्ड की. यह फ्लाइट न्यूयॉर्क से पैरिस के लिए थी. लेकिन हैरत की बात यह है कि महिला ने फ्लाइट बिना टिकट के बोर्ड की. महिला सफलतापूर्वक सभी सिक्योटी चेक प्वाइंट्स को पार करते हुए जेएफके इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने में कामयाब हो गई.
नेशनल पोस्ट को लिखे एक ईमेल में डेल्टा एयरलाइन ने खबर की पुष्टि की. साथ ही बताया कि महिला ने बोइंग 767-400ER हवाई जाहज को बोर्ड किया था.
सीएनएन का कहना है कि, यूएस परिवाहन सुरक्षा प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार महिला सिक्योटी चेक प्वाइंट को पार करने में कामयाब रही. इसमें उसको दो आईडी वेरिफिकेशन और बोर्डिंग स्टेटस स्टेशन से होकर गुजरना था.
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, महिला को एक फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा चार्ल्स डे गौले हवाई अड्डे पर लैंड होने से पहले बाथरूम में पाया गया था. साथ ही करीब साढ़े सात घंटे की फ्लाइट के दौरान महिला को गलियारे और बार-बार शौचालय में जाते हुए देखा जा रहा था.
एक अन्य यात्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि जैसे ही हमने पैरिस में लैंड किया, जो क्रू मेंबर्स द्वारा हमे अपनी जगह पर बैठे रहने को कहा गया. इस दौरान फ्रांस की पुलिस हवाई जाहज में आ गई. साथ ही यात्री ने लिखा कि उन्हें बताया गया कि फ्रांस की पुलिस हवाई जाहज में दाखिल होने वाली है.
इसकी वजह सुरक्षा का कारण बताया गया. फ्रांस में जाहज के लैंड होने पर महिला को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही महिला के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.