संयुक्त अरब अमीरात में नए साल का आगाज जोरदार बारिश से हुआ. संयुक्त अरब अमीरात में बारिश इतनी तेज हुई कि कई इलाकों में पानी लग गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर बारिश और बिजली गिरने का वीडियो खूब शेयर किया गया.
वीडियो में बिजली सीधे बुर्ज खलीफा के ऊपर गिर रही है. पूरा आसमान रात में भी दिन की तरह से चमकने लगता है. हांलाकि इस बारिश और बिजली के गिरने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. तेज बारिश की वजह से यूएई पारा कर 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बारिश की वजह से शारजाह और अबू धाबी में कारें सड़कों पर पानी के अंदर आधी डूबकर चल रही थीं. सोशल मीडिया में इस जोरदार बारिश को लेकर लोगों ने बहुत मजेदार कॉमेंट किए हैं.
'यह भारत या लंदन नहीं है, यह भारी बारिश के बाद दुबई है'
एक यूजर ने बाढ़ में डूबी कार का वीडियो पोस्ट करके कहा, 'यह भारत या लंदन नहीं है, यह भारी बारिश के बाद दुबई है. ' गृहमंत्रालय ने लोगों को सड़क पर सतर्क होकर चलने के लिए कहा है
सऊदी में भारी बर्फबारी से हर कोई हैरान
सऊदी के सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए ने ताबुक में हुई बर्फबारी की तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में कारों के ऊपर बर्फ की मोटी परत दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, स्थानीय लोग और पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर मजे लेते भी नजर आ रहे हैं. इस इलाके के आसपास स्थित सभी पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढंक गई हैं.