
बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे अपना घर खरीदें. इसके लिए लोग अपनी जिदंगीभर की कमाई बचाते हैं. लेकिन इंग्लैंड के हार्लो में रहने वाले 31 शॉन टूकी ने 31 साल की उम्र में भी अपना पहला घर खरीद लिया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में ज्यादातर लोग शायद सोचें भी नहीं. शॉन टूकी एक फुल-टाइम ट्री सर्जन (लैंडस्केपिंग इंजीनियर) हैं लेकिन सिर्फ नौकरी करके वह घर नहीं खरीद सकते थे.
इसके लिए उन्होंने मई 2023 में एक खास तरह का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने पुरानी कब्रों के रेनोवेशन का काम शुरू किया. जी हां, वह अब तक 300 से ज्यादा कब्रों की मरम्मत कर चुके हैं. वह कब्रों और आसपास की जगह को साफ करते हैं. कब्र पर लिखे नाम को दोबारा रंगते हैं ताकि यह स्पष्ट दिखे और साथ ही, कुछ अलग से डेकोरेशन भी कर देते हैं.
वीकेंड्स पर किया यह काम
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, शॉन टूकी ने इस काम से इतनी कमाई कर ली कि वह अपने घर की पेमेंट करने में सक्षम रहे. दिसंबर 2024 में वह और उनका परिवार अपने खुद के घर में शिफ्ट हुए. बताया जा रहा है कि शॉन अपने वीकेंड और छुट्टी का समय अपने साइड बिजनेस पर देते हैं. उन्हें लोग "द ग्रेव क्लीनर" के नाम से जानने लगे हैं. वह हर दिन दो से चार कब्रों को साफ करते हैं.
शॉन का कहना है कि सोशल मीडिया ने उनकी इस बिजनेस में काफी मदद की है. सोश मीडिया पर उनका अकाउंट @thegravecleaner के नाम से है और वह टिकटॉक, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कब्रों की सफाई से पहले और बाद की वीडियो पोस्ट करते हैं. इससे उनकी अच्छी फॉलोइंग हुई है.
साइड बिजनेस से हो रही अच्छी कमाई
शॉन ने मीडिया से कहा कि वह लोगों को ऐसी सर्विस देने की कोशिश कर रहे हैं जो ज्यादातर उपलब्ध नहीं है और अपनी बिजनेस सफलतापूर्वक चलाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, जो लोग अपने प्रियजनों का याद में उनकी कब्र की देखभाल करना चाहते हैं लेकिन उनके पास समय नहीं होता, ऐसे लोगों के लिए शॉन बहुत मददगार साबित हो रहे हैं. उन लोगों के चेहरे पर खुशी देख कर उन्हें भी खुशी मिलती है.
साथ ही, इस बिजनेस के कारण शॉन और उनके परिवार को इकॉनोमिक तौर पर काफी मदद मिल रही है. वह अपने घर की डाउनपेमेंट कर सके और अब उनका परिवार अपने घर में रह रहा है. यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. शॉन कहते हैं कि वह अपने कस्टमर्स की डिमांड के हिसाब से उनके प्रियजनों की कब्रों की मरम्मत करते हैं.