रूस-यूक्रेन विवाद इस समय दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेर लिया है. यूक्रेन के कई इलाकों पर रूसी सैनिकों ने हमला बोल दिया है. यूक्रेन के हालात नाजुक हैं. लेकिन इस सब से हट के आज हम बात करेंगे यूक्रेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियों के बारे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो.
रूस के बाद यूक्रेन यूरोप का सबसे बड़ा देश है, जिसका दायरा 6 लाख वर्ग किमी से ज्यादा है. यूक्रेन दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक है इसलिए यहां 7 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. इनमें कीव की 11वीं सदी के सेंट सोफिया कैथेड्रल, चेरसोनेसुस के प्राचीन शहर और कार्पेथियन के प्राचीन समुद्र तट के जंगल शामिल हैं. कीव पर्यटन के लिहाज से दुनिया भर के सैलानियों की पसंदीदा जगह है. यहां के रंग हर मामले में सबसे अलग और सुंदर हैं.
आर्मी में जरूरी है भर्ती
यूक्रेन में सेना में भर्ती जरूरी है. रूस से अलग होने के बाद यूक्रेन के पास 7 लाख 80 हजार सैन्य बल है.यही वजह है कि यूरोप में सबसे ज्यादा सैन्यबल रखने वाला देश यूक्रेन है. यहां की सेना दुनिया के सबसे व्यवस्थित और अनुशासित सेनाओं में से एक है.
खूबसूरती के लिए मशहूर
यूक्रेन की महिलाएं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हैं. एक ट्रेवल वेबसाइट के मुताबिक राजधानी कीव की महिलाएं पूरे यूक्रेन में सबसे सुंदर कही जाती हैं. यानी यूक्रेन में सबसे खूबसूरत हसीनाएं रहती हैं. इस देश में डेटिंग आम बात है और लड़कियों को अपनी पसंद से जीवन जीने की आजादी भी है.
खेती के मामले में दुनिया का तीसरा बड़ा देश
सोवियत संघ से 1990 में यूक्रेन अलग हुआ था. इसके साथ ही यूक्रेन की एक अलग देश के रूप में पहचान बनी. खास बात यह है कि क्षेत्रफल के लिहाज से यूक्रेन यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है. यहां बड़ी संख्या में लोग खेती करते हैं. यही कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी है. खेती के मामले में यूक्रेन दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है. यहां ग्रामीण इलाके में करीब 30 फीसदी जनसंख्या रहती है.
रंग बिरंगी पोशाक
ना सिर्फ यूक्रेन को लोग ही खूबसूरत होते हैं वहां का पहनावा भी काफी खूबसूरत माना जाता है. राजधानी कीव के लोग रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा पहनना पसंद करते हैं. यहां की राष्ट्रीय पोशाक पर कढ़ाई किए फूल दिखाई देते हैं. इन पोशाकों की झलक दुनिया भर में फैशन में भी दिखती है.
ब्लैक-सी भी है बहुत शानदार
घूमने फिरने के शौकिनो के लिए यूक्रेन काफी फेमस है.यहां का ब्लैक सी यहां के लोगों के लिए मशहूर डेस्टिनेशन है. इन तटों पर आपको यूक्रेन की प्राचीन सभ्यता की झलक भी दिखेगी .
ईसाइयों की सबसे ज्यादा तादाद
यूरोप के बड़े देश में शुमार यूक्रेन में सबसे ज्यादा आबादी ईसाइयों की है. क्रिश्चियन यहां बहुसंख्यक हैं. जबकि इसके बाद दूसरे नंबर मुस्लिम आबादी आती है.
सबसे बड़ा हवाई जहाज भी यूक्रेन में
यूक्रेन हवाई जहाज बनाने के लिए भी जाना जाता है. दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज भी इसी देश में बना है. इस देश की राजधानी कीव है.
यूक्रेन के लोग होते हैं म्यूजिक के दीवाने
यूं तो सभी देशों के लोग म्यूजिक के दीवाने होते हैं. यूक्रेन की बात करें तो यहां के लोग म्यूजिक का खूब शौक रखते हैं. सबसे लंबा संगीत वाद्ययंत्र यहीं बनता है. यह एक पाइप का टुकड़ा होता है, जिसे ट्रेम्बिटा कहते हैं.
यहां संगीत की महफिल में खूब रंग जमता है.