scorecardresearch

यूएन ने दी चेतावनी, कहा-एशिया में तेजी से पांव पसार रही कोरोना, सरकारों से लगाई ये गुहार

यूएन महासचिव ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चेताते हुए कहा- एशिया में तेजी से कोरोना फैल रही है और यूरोप में कोरोना की नई लहर चल रही है. कुछ देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से ही अधिक मौतें हो रही हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • दुनियाभर में रोजाना आ रहे हैं 15 लाख से ज्यादा केस

  • हर चार महीने में आ रहा नया वेरिएंट

कोरोना केस जैसे जैसे कम हुए हैं वैसे वैसे लोग अपने पुराने दिनचर्या में लौटने लगे और धीरे धीरे कोरोना को खत्म होने जैसा मानने लगे, लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेताते हुए कहा है कि कोरोना खत्म नहीं हुई है, इसे खत्म होने में बहुत समय लगेगा. दुनियाभर में रोज आ रहे कोरोना केसों की संख्या 15 लाख से भी अधिक है और लगभग हर चार महीने में नए कोरोना वेरिएंट सामने आ रहे हैं. 


यूएन प्रमुख ने सभी देशों की सरकारों से लगाई गुहार

यूएन प्रमुख ने सभी दवा कंपनियों और सभी देशों की सरकारों से इस महामारी से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एशिया में पांव पसार रही है वहीं यूरोप में एक नई लहर चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने सभी सरकारों से सबको वैक्सीन देने की गुहार भी लगाई.

विश्व की एक तिहाई आबादी को अब तक नहीं लगा टीका 

यूएन महासचिव गुटेरेस ने कहा कि कोविड-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट हमें इस बात कि याद दिलाता है कि कोरोना कितनी तेजी से अपना रूप बदलता है और तेज टीकाकरण अभियान के अभाव में यह कितनी ज्यादा तेजी से फैल सकता है. उन्होंने कहा कि ज्यादा आय वाले देश दूसरे बूस्टर डोज की तैयरी कर रहे हैं, वहीं विश्व की एक तिहाई आबादी को अब भी टीका नहीं लगा. यह हमारी असमान दुनिया का क्रूर सच है. इसी वजह से ज्यादा मौतें हो रही हैं और यह इंसान के आर्थिक दुखों में वृद्धि का बड़ा करण भी है.


कोरोना का नया वेरिएंट आएगा लेकिन कब ?

गुटेरेस ने कहा कि कोरोना का अगला वेरिएंट आना तय है लेकिन कब आएगा इसको लेकर सवाल होना चाहिए. विश्व भर में वैक्सीन की असमानता की वजह से नए वेरिएंट तेजी से बन रहे हैं और नए वेरिएंट की वजह से मौतों की संख्या बढ़ रही है.
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अबतक कोरोना के 49 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.