

भारत में एक अंडा 6 रुपये का है..थोक में खरीदने पर ये आपको 4-5 रुपये में भी मिल सकता है लेकिन अमेरिका में एक अंडे की कीमत 60 रुपये पहुंच गई है. और इस आपदा को वहां के लोगों ने अवसर बना लिया है. किराने की दुकानों पर निर्भर रहने के बजाय कई लोग मुर्गियां किराए पर ले रहे हैं. पिछले साल से अंडे की कीमतें लगभग दोगुनी होकर 5 डॉलर प्रति दर्जन तक पहुंच गई हैं, तथा कुछ की कीमत 7-8 डॉलर तक है. लेकिन अमेरिका में अंडे इतने महंगे क्यों हैं? मुर्गी किराए पर लेना कैसे फायदे का सौदा है आइए जानते हैं?
लोग मुर्गियों को किराए पर ले रहे
न्यू हैम्पशायर स्थित कंपनी Rent The Chicken ग्राहकों को दो या चार मुर्गियां किराए पर देती है. लोग इस कंपनी के जरिए मुर्गियां किराए पर ले सकते हैं और अपने घर में ताजे अंडे रख सकते हैं. इस दौरान कंपनी उन्हें दो मुर्गियां, चारा और जरूरी देखभाल संबंधी सहायता देती है.
एक मुर्गी हफ्ते में 12 अंडे देती है
करीब 600 डॉलर में ग्राहक छह महीने के लिए दो मुर्गियां किराए पर ले सकते हैं, जो आमतौर पर हर हफ्ते करीब एक दर्जन अंडे देती हैं. जो लोग चार मुर्गियां लेना पसंद करते हैं, उन्हें हर हफ्ते करीब दो दर्जन अंडे मिल सकते हैं. जबकि स्टोर से अंडे खरीदने पर आपको सालाना 300 डॉलर तक खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसे में लोगों को मुर्गियां किराए पर लेना ज्यादा बेहतर विकल्प लग रहा है.
चाहें तो मुर्गियों को खरीद भी सकते हैं
कंपनी अमेरिका और कनाडा के किसानों के साथ मिलकर लोगों के घरों तक मुर्गियां पहुंचाने का काम करती है. रेंट टाइम खत्म होने पर अगर आप चाहें तो मुर्गियों को खरीद भी सकते हैं और अगर ऐसा नहीं चाहते हैं तो मुर्गियां वापस कर सकते हैं. कई लोगों को यह सर्विस बहुत पसंद आ रही है. कुछ लोगों को अपनी मुर्गियों से इतना लगाव हो जाता है कि वे उन्हें रखने का विकल्प चुनते हैं.
क्यों हुई अंडों की कमी
बर्ड फ्लू के कारण 2022 में अमेरिका में 3,00,00,000 से ज्यादा चिकन को मारना पड़ा है. इस वजह से अंडों की कमी हो गई है और उनकी कीमतें आसमान छू रही हैं. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ ऐग्रिकल्चर के अनुसार, अंडों की कीमत में 53% की बढ़ोतरी हुई है और यह अभी और भी बढ़ सकती है.