अमेरिका में इस बार का राष्ट्रपति चुनाव ने कई मायनों में अलग रहा. एक तरफ 132 साल बाद डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से निकलने के बाद दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले लीडर बने हैं. तो दूसरी तरफ अमेरिकी संसद में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर चुनी गई है. सारा मैकब्राइड सांसद चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं. वो डेलावेयर से डेमोक्रेटिक पार्टी सांसद चुनी गई हैं. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के जॉन व्हेलन को हराया है. सारा की पहचान अमेरिका में LGBTQ+ के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता की है.
सारा मैकब्राइड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया और डेलावेयर के लोगों को शुक्रिया कहा. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि डेलावेयर को शुक्रिया! आपके वोट और वैल्यू की वजह से मैं कांग्रेस में आपकी प्रतिनिधि बनकर गर्व महसूस कर रही हूं.
कौन हैं सारा मैकब्राइड-
सारा मैकब्राइड का जन्म विलमिंगटन में साल 1990 में हुआ. उनकी पढ़ाई-लिखाई भी विलमिंगटन में ही हुई. सारा को बचपन से ही सियासत में दिलचस्पी थी. उन्होंने काफी कम उम्र में सियासी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगी थी. The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 में सारा ने खुद की पहचान ट्रांस वुमन के तौर पर उजागर किया. उस समय उनकी उम्र 21 साल थी. सारा ने यूनिवर्सिटी के पेपर और फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद को ट्रांसजेंडर बताया.
LGBTQ+ की लड़ाई लड़ती हैं सारा-
जब सारा ने खुद को ट्रांसजेंडर बताया, उसके बाद से वो लगातार LGBTQ+ के अधिकारों के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने डेलावेयर में ट्रांसजेंडर्स के लिए अधिकारों की लड़ाई लड़ी. उन्होंने ट्रांसजेंडर्स को सेफ करने के लिए एंटी-डिस्क्रिमिनेशन लॉ पर काम किया. इसके बाद वो ट्रांसजेंडर्स के लिए काम करने वाली ह्यूमन राइट कैंपेन से भी जुडीं और इसकी नेशनल प्रेस सेक्रेटरी बनीं.
सारा ने पहले भी रचा है इतिहास-
साल 2020 में सारा मैकब्राइड ने राज्य सीनेट के लिए चुनी जाने वाली पहली ट्रांस महिला बनी थीं. इससे पहले सारा साल 2012 में ओबामा-बाइडेन प्रशासन के दौरान व्हाइट हउस में ट्रेनी के तौर पर काम करने वाली पहली ट्रांसजेंडर थीं. जबकि साल 2016 में सारा ने एक और इतिहास बनाया. वो डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बोलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं.
(ये स्टोरी नेहा मिश्रा ने लिखी है. नेहा GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)
ये भी पढ़ें: