scorecardresearch

US Flights Grounded: अमेरिका में हवाई सफर पर लगा ब्रेक, जानिए क्यों एक झटके में जमीन पर आ गए 1200 विमान

अमेरिका में हवाई यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है. नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम फेल होने की वजह से उड़ानों को रोक दिया गया है. फिलहाल फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस खराबी को ठीक करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है. उधर, मुसाफिर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं और उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

तकनीकी गड़बड़ी के चलते अमेरिका में हवाई सफर ठप हो गया है (Photo/Twitter) तकनीकी गड़बड़ी के चलते अमेरिका में हवाई सफर ठप हो गया है (Photo/Twitter)
हाइलाइट्स
  • अमेरिका में हवाई सफर पूरी तरह से ठप हो गया है

  • तकनीकी गड़बड़ी के चलते ठप हुआ है हवाई सफर

अमेरिका में हवाई सफर पर ब्रेक लग गया है. पूरे देश में 1200 से ज्यादा फ्लाइट्स को जमीन पर उतार दिया गया है. तकनीकी खराबी की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है बताया जा रहा है कि जो सिस्टम खराब हुआ है, वो उड़ान के दौरान पायलटों को खतरों या हवाई अड्डे की फैसिलिटी सर्विसेज के बारे में बताता था. उड़ानें ठप होने के बाद हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल बन गया है. मुसाफिर परेशान हैं. उधर, इस तकनीकी खराबी की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी दे दी गई है. अब तक साइबर अटैक का कोई सबूत नहीं मिला है.

तकनीकी गड़बड़ी ने रोका सफर-
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते देशभर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम यानी NOTAMS से कोई भी जानकारी साझा नहीं की जा पा रही है. जिसकी वजह से उड़ानों को रोक दिया गया है. FAA का कहना है कि नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है. सिस्टम को रिस्टोर किया जा रहा है.

क्या है NOTAMS-
NOTAMS से कोई भी जानकारी साझा नहीं हो पा रही है. नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम यानी नोटम एक तरह की चेतावनी होती है, जिसके जरिए पायलटों और उड़ान कर्मियों को खतरों या हवाई अड्डे की सेवाओं में किसी बदलाव की जानकारी मिलती है. इसके जरिए सामान्य प्रक्रियाओं को भी अपडेट किया जाता है.

एयरपोर्ट पर फंसे मुसाफिर-
उड़ानें रद्द होने से मुसाफिर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उड़ानें ठप होने से मुसाफिरों में नाराजगी है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

भारतीय विमानों पर कोई असर नहीं-
भारत से अमेरिका की उड़ानों पर इस तकनीकी गड़बड़ी का कोई असर नहीं हुआ है. डीजीसीए के मुताबिक भारत के सभी हवाई अड्डों पर परिचालन सामान्य है. यूएस फेडरल एविएसन एडमिनिस्ट्रेशन के सिस्टम में गड़बड़ी का भारत से अमेरिका जाने वाली उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

ये भी पढ़ें: