scorecardresearch

US President Election 2024: कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर, सबसे करीबी मुकाबले वाले 5 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में जानिए

US President Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2024) दिलचस्प हो गया है. कमला हैरिस (Kamala Harris) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच करीबी टक्कर चल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास (US Presidential Election History) में कई बार करीबी मुकाबले हुए हुए.

US President Election 2024 (Photo Credit: Getty Images) US President Election 2024 (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग है

  • कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है

US President Election 2024: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए 5 नवंबर को वोटिंग (US President Election 2024) होनी है. अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच मुकाबला है. कमला हैरिस डेमोक्रिटक उम्मीदवार है. वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिक पार्टी के कैंडिडेट हैं.

अमेरिका में राष्ट्रपति के साथ नए उपराष्ट्रपति के लिए वोट डाले जाएंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 20 जनवरी को नया राष्ट्रपति शपथ लेगा. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से कोई एक अमेरिका का नया राष्ट्रपति होगा.

अमेरिका में हर स्टेट से इलेक्टर्स होते हैं. आबादी को देखते हुए हर राज्य में निर्वाचक की संख्या होती है. अमेरिका में कुल 538 इलेक्टर्स हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है.

सम्बंधित ख़बरें

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में दो उम्मीदवारों की इतनी करीबी टक्कर दिख रही हो. अमेरिका के ऐसे ही कुछ राष्ट्रपति चुनावों  (US Presidential Election History) पर नजर डालते हैं.

1824 राष्ट्रपति चुनाव
1824 का अमेरिका का सबसे दिलचस्प राष्ट्रपति चुनाव रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 1824 में चार कैंडिडेट थे और सभी उम्मीदवार डेमोक्रेटिक-रिपब्लिकन थे. राष्ट्रपति चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों में एंड्रयू जैक्सन, जॉन क्विंसी एडम्स, हेनरी क्ले और जॉन सी. कैलहौन थे.

एंड्रयू जैक्सन को सबसे ज्यादा 99 इलेक्टोरल वोट मिले. वहीं जॉन क्विंसी को 84 इलेक्टोरल वोट मिले. इस चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला. इसके बाद ये मुकाबला रिप्रेजेंटेटिव हाउस में चला गया. यहां पर हेनरी क्ले के सपोर्ट से जॉन क्विंसी एडम्स को अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुना गया.

1876 प्रेसीडेंट इलेक्शन
इस चुनाव से पहले यूलिस एस. ग्रांट लगातार दो बार से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जा रहे थे. यूलिस एस. ग्रांट तीसरी बार भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रिपब्लिकन पार्टी ने सैमुअल जे टिल्डन को उम्मीदवार बनाया. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से रदरफोर्ड बी हेस चुनाव में उतरे.

1876 में इलेक्टोरल कॉलेज के मेंबर की संख्या 369 थी. राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को 185 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत थी. रदरफोर्ड बी हेस सिर्फ एक वोट से चुनाव जीते. रिपब्लिकन पार्टी के सैमुअल जे टिल्डन को 184 इलेक्टोरल वोट मिले. वहीं रदरफोर्ड को 185 वोट मिले. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की ये सबसे छोटी जीत है.

1884 का चुनाव
1884 के राष्ट्रपति चुनाव में ग्रोवर क्लीवलैंड डेमोक्रेटिक उम्मीदवार थे. उनके सामने रिपब्लिक कैंडिडेट जेम्स जी ब्लेन थे. उस समय अमेरिका के राज्यों में 401 निर्वाचक हुआ करते थे. राष्ट्रपति बनने के लिए 201 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत थी.

इस चुनाव में 36 स्विंग स्टेट्स ने बड़ी भूमिका निभाई थी. 1047 वोट अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुनने में डिसाइडर बने थे. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ग्रोवर क्लीवलैंड 1047 वोट से अपनी न्यूयॉर्क प्रेसीडेंसी बचाने में कामयाब रहे थे.

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ग्रोवर क्लीवलैंड 2019 इलेक्टोर वोट मिले थे. वहीं जेम्स जी ब्लेन को 182 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे. ग्रोवर क्लीवलैंड पहली बार राष्ट्रपति बनकर व्हाइट पहुंचे. अगले चुनाव में भी उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ा लेकिन बेंजामिन हैरिसन से हार गए.

1916 प्रेसीडेंट इलेक्शन
1916 के राष्ट्रपति चुनाव में वुडरो विल्सन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार थे. वहीं चार्ल्स इवांस ह्यूजेस रिपब्लिक कैंडिडेट थे. इस राष्ट्रपति चुनाव में कैलिफोर्निया के पास सिर्फ 13 इलेक्टोरल वोट्स थे.

ये 13 इलेक्टोरल वोट्स जीत और हार का अंतर बनने वाले थे. सबको लग रहा था चार्ल्स इवांस ह्यूजेस कैलिफोर्निया में आराम से जीत जाएंगे लेकिन वोटिंग से ह्यूजेस से एक बड़ी गलती हो गई. चार्ल्स इवांस ह्यूजेस चुनाव कैंपेन दौरान उसी होटल में ठहरे जहां कैलिफोर्निया गवर्नर हिरम जॉनसन रूके थे लेकिन ह्यूजेस उनसे नहीं मिले.

कैलिफोर्निया गवर्नर हिरम जॉनसन को इसका बुरा लगा. उन्होंने कैलिफोर्निया में चार्ल्स इवांस ह्यूजेस के कैंपन को करने से मना कर दिया. इससे ह्यूजेस को बड़ा नुकसान हुआ. वुडरो विल्सन को 277 इलेक्टोरल वोट मिले. वहीं चार्ल्स इवांस ह्यूजेस को 254 इलेक्टोर वोट मिले. वुडरो विल्सन अमेरिका के 28वें राष्ट्रपति बने.

2000 राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2000 में सिर्फ 5 वोट के अंतर से राष्ट्रपति को चुना गया था. 2000 के चुनाव में उम्मीदवार को बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत थी. जॉर्ज डब्ल्यू बुश रिपब्लिकन उम्मीदवार थे. बुश के सामने डेमोक्रेटिक कैंडिडेट अल्बर्ट अर्नोल्ड गोर जूनियर
 थे.

ये राष्ट्रपति चुनाव काफी करीबी रहा. जॉर्ज डब्ल्यू बुश को 271 इलेक्टोरल वोट मिले. वहीं इसके मुकाबले अल्बर्ट अर्नोल्ड गोर जूनियर को 266 इलेक्टोरल वोट मिले. जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने.