scorecardresearch

US President Election 2024: भारतीय राष्ट्रपति से 5 गुना ज़्यादा है अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी, पेंशन से लेकर मिलते हैं ये लाभ, जानिए दुनिया के सबसे ताकतवर शख़्स की कमाई के बारे में

US President Election 2024: अमेरिका में अगले महीने राष्ट्रपति पद (US President Election 2024) का चुनाव होगा. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों में से कोई एक अगला अमेरिकी राष्ट्रपति होगा. आइए अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी और कमाई के बारे में जानते हैं.

US President Election 2024 (Photo Credit: Getty Images) US President Election 2024 (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हैं

  • कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में सीधी टक्कर है

US President Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2024) की सरगर्मियां तेज हैं. रिपब्लिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनावी मैदान में हैं. वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) डेमोक्रेटिक कैंडिडेट है. अगले महीने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हैं.

कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में से कोई भी अमेरिका का राष्ट्रपति बने. वो दुनिया के सबसे ताकतवार शख्स में से होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति भी फेडरल कर्मचारी हैं. उनको स्टेट की तरफ से वेतन मिलता है.

अमेरिका राष्ट्रपति का वेतन इंडियन प्रेसीडेंट की सैलरी से लगभग पांच गुना ज्यादा है. अमेरिकी राष्ट्रपति को सैलरी और व्हाइट हाउस के अलावा तमाम सुविधाएं मिलती हैं. आइए अमेरिकी राष्ट्रपति की कमाई पर एक नजर डाल लेते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कितनी है सैलरी?
अमेरिकी राष्ट्रपति को आम अमेरिकी शख्स से काफी ज्यादा सैलरी मिलती है. अमेरिकी व्यक्ति साल में औसतन 44, 500 डॉलर यानी 37.41 लाख रुपए कमाता है. वहीं अमेरिका राष्ट्रपति की सालाना सैलरी 4 लाख डॉलर यानी 3.36 करोड़ रुपए है.

वेतन के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति को कई और फैसल्टी मिलती हैं. इन सुविधाओं में एक्स्ट्रा भत्ता, ट्रेवल अकाउंट और एनटेरटेनमेंट अलाउंस भी मिलता है. अमेरिकी राष्ट्रपति को सालाना गुजारा भत्ता 50 हजार डॉलर यानी 42 लाख रुपए मिलते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की कमाई
अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है. गुजारा भत्ता के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति को बिना नॉन टेक्सबल ट्रेवल अकाउंट भी मिलता है. ट्रेवल अकाउंट में प्रेसीडेंट को 1 लाख डॉलर यानी 84 लाख रुपए मिलते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति को एंटरटेनमेंट के लिए हर साल 19 हजार डॉलर (16 लाख रुपए) भी दिए जाते हैं. कुल मिलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल खर्च करने के लिए 569,000 डॉलर (4.78 करोड़ रुपए) मिलते हैं. अमेरिकी कानून के अनुसार, यदि भत्ते में दिए गए पैसे इस्तेमाल नहीं होते हैं तो उनको नेशनल ट्रीजरी में वापस करना होता है.

व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल रेजिडेंस (US President White House) है. इस इमारत में 132 कमरे, 35 बाथरूम और 28 फायरप्लेस हैं. इसमें एक स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, मूवी थिएटर और एक जॉगिंग ट्रैक भी है.

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, जब कोई नया राष्ट्रपति चुना जाता है तो उसे व्हाइट हाउस को री-डेकोरेट करने के लिए 1 लाख डॉलर दिए जाते है. बराक ओबामा समेत कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने इस पैसे को डेकोरेट करने की जगह फंड में रखा.

2001 में बढ़ी थी सैलरी
अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन आखिरी बार साल 2001 में बढ़ा था. 2001 में यूएस कांग्रेस ने जॉर्ज बुश के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने से पहले सैलरी को बढ़ाया था. आर्टिकल II के मुताबिक, राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए अमेरिकी प्रेसीडेंट के वेतन को नहीं बढ़ाया जा सकता है.

2001 से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का सालान वेतन 2 लाख डॉलर था. अमेरिकी राष्ट्रपति के वेतन में पहली बार बढ़ोतरी साल 1873 में हुई थी. उसके बाद ये बढ़ोतरी 1909, 1949, 1969 और 2001 में की गई. इसके बाद से अमेरिकी प्रेसीडेंट की सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हुई.

क्या वेतन को कर सकते हैं मना? 
कानूनी तौर पर देखें तो अमेरिकी राष्ट्रपति वेतन को मना नहीं कर सकते हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने वेतन को दान कर सकते हैं. जॉर्ज वाशिंगटन ने एक बार 25 हजार डॉलर की सैलरी लेने से इंकार कर दिया था लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं करने दिया था.

अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों ने अपनी सैलरी को डोनेट किया है. इसमें जे एफ केनेडी और डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. इसके अलावा ट्रेवल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को एयर फोर्स वन और मैरीन वन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा दुनिया की सबसे सुरक्षित कार  लिमोजीन अमेरिकी राष्ट्रपति को दी जाती है.

रिटायरमेंट बेनेफिट
अमेरिकी राष्ट्रपति को पद छोड़ने के बाद भी कई लाभ मिलते हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को पेंशन के रूप में सालाना 2 लाख डॉलर मिलते हैं. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति की विधवा पत्नी को सालाना 1 लाख डॉलर का भत्ता दिया जाता है.