अमेरिका के राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस में कमबैक करना किसी चमत्कार से कम नहीं है. बड़े-बड़े दिग्गज भी एक बार चुनाव हारने के बाद कभी वापस नहीं लौटे हैं. अगर इस बार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वो 132 साल पुराना इतिहास दोहराएंगे. अगर ऐसा होता है तो ये अमेरिका के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब कोई पूर्व राष्ट्रपति कमबैक करेगा. 19वीं शताब्दी के अंत में ग्रोवर क्लीवलैंड राष्ट्रपति चुने गए थे. लेकिनअगले चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि एक बार फिर उन्होंने किस्मत आजमाया और व्हाइट हाउस से निकलने के बाद दोबारा राष्ट्रपति के तौर पर उसमें एंट्री की.
132 साल पहले कैसे क्लीवलैंड ने रचा था इतिहास-
ग्रोवर क्लीवलैंड पहली बार साल 1884 में राष्ट्रपति चुने गए थे. उन्होंने व्हाइट हाउस में 5 साल का समय बिताया. लेकिन जब अगला चुनाव साल 1888 में हुआ तो ग्रोवर को हार का सामना करना पड़ा था. उनको व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ा था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. साल 1892 में उन्होंने एक बार फिर जनता के बीच जाने का फैसला किया. इस बार जनता ने उनपर फिर से भरोसा जताया और ग्रोवर ने इतिहास रच दिया. वो पहले ऐसे राष्ट्रपति थे, जिनको एक बार व्हाइट हाउस से निकलने के बाद दोबारा एंट्री मिली. ये रिकॉर्ड आज तक कायम है. हालांकि इस बार डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और ग्रोवर क्लीवलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते हैं.
उस चुनाव में क्लीवलैंड पॉपुलर वोटों में बेंजामिन हैरिसन से काफी आगे थे. लेकिन इलेक्टोरल वोटों में पीछे रह गए थे. गृहयुद्ध के बाद क्लीवलैंड पहले डेमोक्रेट राष्ट्रपति थे.
वकील थे क्लीवलैंड-
क्लीवलैंड का जन्म 1837 में न्यू जर्सी हुआ था. उनके पिता पादरी थे. क्लीवलैंड 9 भाई-बहन थे. उनका पालन-पोषण न्यूयॉर्क में हुआ. क्लीवलैंड एक फेमस वकील बने. वो बफेलो में प्रैक्टिस करते थे. क्लीवलैंड साल 1881 में बफेलो के मेयर चुने गए. जबकि साल 1882 में न्यूयॉर्क के गवर्नर चुने गए. इस दौरान उन्होंने कई सुधार किए. उनके कामों की वजह से नेशनल लेवल पर उनकी ख्याति बढ़ती गई. बफेलो का मेयर चुने जाने के लिए उनकी ख्याति इतनी तेजी से बढ़ी कि उन्होंने सिर्फ 3 साल में व्हाइट हाउस तक पहुंच गए.
व्हाइट हाउस में शादी करने वाले इकलौते राष्ट्रपति-
क्लीवलैंड ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शादी की. उन्होंने साल 1886 में 21 साल की फ्रांसेस फॉल्सम से शादी की. वो इकलौते ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिनकी शादी व्हाइट हाउस में हुई.
सख्त राष्ट्रपति थे क्लीवलैंड-
क्लीवलैंड ने राष्ट्रपति बनने के बाद किसी भी आर्थिक ग्रुप को विशेष लाभ नहीं देने की पॉलिसी का सख्ती से पालन किया. हालांकि उन्होंने टेक्सास में सूखाग्रस्त किसानों को अनाज बांटने के लिए आर्थिक पैकेज पर वीटो कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने सिविल युद्ध के लड़ाकों के लिए कई निजी पेंशन बिलों पर भी वीटो लगाया था. इन बिलों में फर्जी दावे किए गए थे. क्लीवलैंड साल 1892 में जब दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए. उस समय अमेरिका ने मंदी का सामना किया.
(ये स्टोरी नेहा मिश्रा ने लिखी है. नेहा GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)
ये भी पढ़ें: