अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव आज यानी 5 नवंबर को है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जोरदार टक्कर चल रही है. इस बार का चुनाव सबसे अलग है. अगर डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव में जीतते हैं तो 130 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि पिछला चुनाव हारने वाला राष्ट्रपति फिर से चुना जाएगा.
किसको कितना मिला चंदा-
इस बार अमेरिका के ज्यादातर अरबपति भी दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक का समर्थन कर रहे हैं. करीब 100 अरबपतियों ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन किया है. इसमें टेस्ला और स्पेसएक्स से सीईओ एलन मस्क से लेकर एप्पल की लॉरेन पॉवेल जॉब्स तक शामिल हैं. हालांकि कई अरबपतियों ने इस चुनाव में खुद को तटस्थ रखा है. इसमें वॉरेन बफेट और मार्क जुकरबर्ग जैसे पैसे वाले शामिल हैं.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 से 30 अक्तूबर 2024 के बीच कमला हैरिस के कैंपेन को कुल 998 मिलियन डॉलर मिले. जबकि संघीय चुनाव आयोग की फाइलिंग के मुताबिक ट्रम्प ने 392 मिलियन डॉलर जुटाए. चलिए आपको बताते हैं कि ट्रंप और हैरिस को किस अरबपति का समर्थन मिला है.
कमला हैरिस को समर्थन-
कमला हैरिस अपने राष्ट्रपति कैंपेन के लिए मिडिल क्लास वोट की तरफ झुकती नजर आ रही हैं. लेकिन उनका कैंपेन सिलिकॉन वैली के पैसे वालों को आकर्षित कर रहा है. कमला हैरिस को 83 अरबपतियों का समर्थन है. जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 51 अरबपति समर्थन कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किस बड़े अरबपति ने कमला हैरिस को समर्थन किया है.
डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन-
रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को एक Centibillionaire का समर्थन है. जबकि इसके अलावा 51 अरबपति भी ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. चलिए आपको डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले अरबपतियों के बारे में बताते हैं.
इन अरबपतियों का किसी को समर्थन नहीं-
इस चुनाव में 83 अरबपतियों ने कमला हैरिस और 52 अरबपतियों ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. लेकिन कई अरबपति ऐसे भी हैं, जो इस चुनाव में तटस्थ हैं. उन्होंने किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है. चलिए उन अरबपतियों के बारे में बताते हैं.
(ये स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है. यामिनी GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)
ये भी पढ़ें: