scorecardresearch

US Presidential Election 2024: कौन हैं Donald Trump को दान देने वाले Billionaires, Kamala Harris को किसका मिला समर्थन, जानें

US Elections 2024 Fund Donors: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 83 अरबपतियों का समर्थन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को मिला है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और माइबल ब्लूमबर्ग का नाम शामिल है.उधर, 52 अरबपतियों का समर्थन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मिला है. ट्रंप को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का समर्थन मिला है. हालांकि फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन जैसे अरबपतियों ने किसी को समर्थन नहीं दिया है.

Donald Trump and Kamala Harris (Photo/Twitter) Donald Trump and Kamala Harris (Photo/Twitter)

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव आज यानी 5 नवंबर को है.  डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जोरदार टक्कर चल रही है. इस बार का चुनाव सबसे अलग है. अगर डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव में जीतते हैं तो 130 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि पिछला चुनाव हारने वाला राष्ट्रपति फिर से चुना जाएगा. 

किसको कितना मिला चंदा-
इस बार अमेरिका के ज्यादातर अरबपति भी दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक का समर्थन कर रहे हैं. करीब 100 अरबपतियों ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन किया है. इसमें टेस्ला और स्पेसएक्स से सीईओ एलन मस्क से लेकर एप्पल की लॉरेन पॉवेल जॉब्स तक शामिल हैं. हालांकि कई अरबपतियों ने इस चुनाव में खुद को तटस्थ रखा है. इसमें वॉरेन बफेट और मार्क जुकरबर्ग जैसे पैसे वाले शामिल हैं.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 से 30 अक्तूबर 2024 के बीच कमला हैरिस के कैंपेन को कुल 998 मिलियन डॉलर मिले. जबकि संघीय चुनाव आयोग की फाइलिंग के मुताबिक ट्रम्प ने 392 मिलियन डॉलर जुटाए. चलिए आपको बताते हैं कि ट्रंप और हैरिस को किस अरबपति का समर्थन मिला है.

सम्बंधित ख़बरें

कमला हैरिस को समर्थन-
कमला हैरिस अपने राष्ट्रपति कैंपेन के लिए मिडिल क्लास वोट की तरफ झुकती नजर आ रही हैं. लेकिन उनका कैंपेन सिलिकॉन वैली के पैसे वालों को आकर्षित कर रहा है. कमला हैरिस को 83 अरबपतियों का समर्थन है. जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 51 अरबपति समर्थन कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किस बड़े अरबपति ने कमला हैरिस को समर्थन किया है.

  • ब्लूमबर्ग के मालिक माइकल ब्लूमबर्ग
  • लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन
  • खोसला वेंचर्स के फाउंडर विनोद खोसला
  • फेसबुक के को-फाउंडर डस्टिन मॉस्कोविट्ज़
  • हयात होटल्स के चेयरमैन टॉम प्रित्जकर के भाई जॉन प्रित्जकर
  • हॉलीवुड निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग
  • नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स
  • रिपल के को-फाउंडर क्रिस लार्सन
  • एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और एमर्सन कलेक्टिव की अध्यक्ष लॉरेन पॉवेल जॉब्स
  • वॉलमार्ट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली क्रिस्टी वाल्टन
  • बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स 
  • एयरबीएनबी के जो गेबिया
  • शार्क टैंक के मार्क क्यूबान 
  • चोबानी के हम्दी उलुकाया

डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन-
रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को एक Centibillionaire का समर्थन है. जबकि इसके अलावा 51 अरबपति भी ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. चलिए आपको डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले अरबपतियों के बारे में बताते हैं. 

  • टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क
  • ग्रोथ इक्विटी फर्म वैलोर इक्विटी पार्टनर्स के फाउंडर एंटोनियो ग्रेसियस
  • WWE की को-फाउंडर लिंडा मैकमोहन
  • ट्रेजर आइलैंड के मालिक फिल रफिन
  • एक्सेल कम्युनिकेशन के फाउंडर केनी ट्राउट
  • सैंड्स कॉर्प की मरियम एडेलसन
  • एबीसी सप्लाई कंस्ट्रक्शन के मालिक डायने हेंड्रिक्स
  • सिकोइया कैपिटल के डगलस लियोन
  • न्यूयॉर्क जेट्स के को-फाउंडर रॉबर्ट वुड जॉनसन
  • व्यान रिसॉर्ट्स लिमिटेड के फाउंडर स्टीव व्यान
  • 120 से अधिक कार डीलरशिप के मालिक टेरी टेलर
  • रिगले मैनेजमेंट इंक के सीईओ विलियम व्रिगले जूनियर

इन अरबपतियों का किसी को समर्थन नहीं-
इस चुनाव में 83 अरबपतियों ने कमला हैरिस और 52 अरबपतियों ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. लेकिन कई अरबपति ऐसे भी हैं, जो इस चुनाव में तटस्थ हैं. उन्होंने किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है. चलिए उन अरबपतियों के बारे में बताते हैं.

  • फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग
  • माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स
  • जेपी मॉर्गन चेस के CEO जेमी डिमन
  • गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन
  • अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस

(ये स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है. यामिनी GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)

ये भी पढ़ें: