अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का दबदबा है. ट्रंप 78 साल के हैं. ट्रंप की गिनती अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपतियों में होगी. अमेरिका में कई युवा राष्ट्रपति चुने गए हैं तो देश ने कई उम्रदराज राष्ट्रपति को भी देखा है. क्या आप जानते हैं कि अमेरिका का सबसे युवा राष्ट्रपति कौन था और सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति कौन है? इस देश के चुने हुए सबसे युवा प्रेसिडेंट 43 साल के जॉन एफ. कैनेडी थे. जबकि सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं. उन्होंने 78 साल की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. बाइडेन इकलौते ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपना 80वां जन्मदिन पद पर रहते मनाया है. चलिए आपको अमेरिका के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति के बारे में बताते हैं.
अमेरिका के सबसे युवा राष्ट्रपति-
अमेरिका के सबसे युवा राष्ट्रपति जॉन फिट्जगेराल्ड कैनेडी थे. उन्होंने 43 साल 236 दिन की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. कैनेडी जनता के चुने गए सबसे युवा राष्ट्रपति थे. उनका कार्यकाल 20 जनवरी 1961 से 22 नवंबर 1963 तक था. कैनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे. साल 1963 में 22 नवंबर को टेक्सास में उनकी हत्या कर दी गई. कैनेडी ने अमेरिकी नेवी में अपनी सेवा दी थी. इसके बाद वो सियासत में आए थे.
हालांकि अमेरिका में सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति के तौर पर थियोडोर रूजवेल्ट ने शपथ ली थी. लेकिन उनको जनता ने नहीं चुना था. रूजवेल्ट 42 साल 322 दिन की उम्र में राष्ट्रपति बने थे. रूजवेल्ट तात्कालीन राष्ट्रपति विलियम मैककिनले की हत्या के बाद पदभार संभाला था. उस समय रूजवेल्ट अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे और विलियम की हत्या के बाद उनको राष्ट्रपति बनाया गया था. रूजवेल्ट अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थे. रूजवेल्ट को साल 1906 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था. वो नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे.
सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति-
अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं. बाइडे ने साल 2021 में 78 साल की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इसके साथ ही बाइडेन अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बन गए. जब उनका कार्यकाल खत्म होगा, तब उनकी उम्र 82 साल की होगी. बाइडेन देश के 46वें राष्ट्रपति हैं. वो साल 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति भी रहे हैं. बाइडेन ने न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री हाासिल की है. बाइडेन साल 1972 में 29 साल की उम्र में अमेरिकी सीनेट चुने गए. वो 5वें सबसे कम उम्र के अमेरिकी सीनेटर बने थे.
ये भी पढ़ें: