scorecardresearch

US Presidential Elections 2024: इंटरव्यू से लेकर सोशल मीडिया तक खर्च हुए करोड़ों, Kamala Harris के चुनाव अभियान में पानी की तरह बहा पैसा... जानिए पूरा खर्च

कमला हैरिस को हार के बाद कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. एक आलोचना यह भी है कि उनके अभियान में पैसा पानी की तरह बहाया गया. कमला हैरिस के चुनाव प्रचार में किस तरह पैसे खर्च हुए, पढ़िए.

कमला पहली बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में थीं. कमला पहली बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में थीं.

पिछले सप्ताह दुनिया के सबसे अहम चुनाव संपन्न हुए. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने बाज़ी मारी. उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज़ कमला हैरिस (Kamla Harris) को हार का स्वाद चखना पड़ा. 

इस हार के बाद कमला हैरिस को कई मोर्चों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस आलोचना का एक पहलू उनके चुनाव प्रचार में हुए खर्च से जुड़ा भी है. हैरिस के असफल राष्ट्रपति अभियान में तीन महीनों में 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च हुआ है. इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से लेकर कॉनसर्ट्स पर खर्च किए गए पैसे शामिल हैं. 

कैसे खर्च हुए कमला के अभियान में पैसे?
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एफईसी फाइलिंग (FEC Filing) से पता चलता है कि हैरिस अभियान ने टीवी शो होस्ट ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) की प्रोडक्शन कंपनी को 10 लाख डॉलर का भुगतान किया था. हैरिस के अभियान में इसके अलावा भी कई प्रमुख हस्तियों को पैसे दिए गए. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संपर्क साधने वाली विलेज मार्केटिंग एजेंसी को डेमोक्रेटिक पार्टी ने करीब 40 लाख डॉलर दिए. 

सम्बंधित ख़बरें

हैरिस के प्रचार अभियान में बियॉन्से, बॉन जोवी, रिकी मार्टिन, जेनिफर लोपेज और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन जैसे बड़े नाम देखने को मिले. वाशिंगटन एग्जामिनर के अनुसार, हैरिस के अभियान में डिजिटल मीडिया सलाहकारों पर 1.2 करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च किए गए. फॉक्स की रिपोर्ट में इसे लेकर कोई निश्चित आंकड़ा मौजूद नहीं है लेकिन उन्होंने एलेक्स कूपर के लोकप्रिय शो 'कॉल हर डैडी' पर भी लाखों डॉलर खर्च किए थे. 

'इवेंट' पर खर्च हुए एक अरब?
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कमला के कैंपेन में 'इवेंट प्रोडक्शन' पर कम से कम 1.5 करोड़ डॉलर खत्म हुए हैं. यानी करीब 126 करोड़ रुपए. इनमें से कई भुगतान हाई प्रोफाइल कार्यक्रमों और कॉन्सर्ट्स के लिए किए गए हैं. क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली हैरिस ने प्राइवेट जेट में उड़ने के लिए भी 40 लाख डॉलर की रकम खर्च की है. 

डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस चुनाव के लिए एक अरब डॉलर से ज्यादा की रकम डोनेशन के जरिए जुटा ली थी. पोलिटिको रिपोर्टर क्रिस्टोफर कैडेलैगो के अनुसार, हैरिस-वाल्ज़ के चुनाव अभियान पर कथित रूप से दो करोड़ डॉलर का कर्ज है. कर्ज की खबर सामने आने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी के दो करोड़ डॉलर चुकाने के लिए तैयार हैं.