scorecardresearch

पत्नी अक्षता के साथ गौ माता की पूजा करते नजर आए ब्रिटेन के PM Candidate ऋषि सुनक, वीडियो हुआ वायरल

ब्रिटेन में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री पद के सबसे सफल उम्मीदवार ऋषि सुनक इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. वजह है उनका एक वीडियो जोकि तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋषि गाय की पूजा करते और आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

Rishi Sunak Rishi Sunak
हाइलाइट्स
  • लॉकडाउन के दौरान हुए थे फेमस

  • गौ माता की पूजा करते आए नजर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए पीएम रेस के सबसे सफल उम्मीदवार ऋषि सुनक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य को लंदन में गौ पूजा करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो तब शूट किया गया था जब 42 वर्षीय  ऋषि अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ एक गाय के बाड़े का दौरा करने गए थे. ऋषि की पत्नी  अक्षता, इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की बेटी हैं. वीडियो में, कपल को एक गाय के बगल में खड़ा देखा जा सकता है जिसे इस अवसर के लिए तैयार किया गया है.

वीडियो की शुरुआत में सुनक पवित्र जल चढ़ाने के बाद हाथ में पीतल का बर्तन लेकर उठते दिखाई दे रहे हैं. जोड़े के आसपास के पुजारी फिर उन्हें अगले अनुष्ठान के बारे में बताते हैं.

शेयर की तस्वीर
वीडियो में सुनक और उनकी पत्नी दोनों गाय की आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाय को रंगों और हाथों के निशान से सजाया गया है. गौ पूजा का वीडियो सुनक द्वारा जन्माष्टमी मनाने और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए लंदन के बाहरी इलाके में भक्तिवेदांत मनोर जाने के कुछ दिनों बाद आया है. सुनक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर भी भगवद गीता के बारे में बात की और बताया कि यह कैसे उन्हें ताकत देती है.

सुनक ने मंदिर से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया, जो लोकप्रिय हिंदू त्योहार भगवान कृष्ण का जन्मदिन है."

लॉकडाउन के दौरान हुए थे फेमस
यॉर्कशायर में रिचमंड के लिए ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के टोरी सांसद ने कहा कि वह यूके-भारत संबंधों को बदलना चाहते हैं ताकि इसे दो-तरफा आदान-प्रदान किया जा सके जिससे भारत में यूके के छात्रों और कंपनियों तक आसानी से पहुंच सके. सुनक ने नवंबर 2020 में चांसलर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, दिवाली का त्योहार मनाने के बाद यूके में रहने वाले भारतीयों से प्रशंसा प्राप्त की थी. उन्होंने 11 डाउनिंग स्ट्रीट में चांसलर के आधिकारिक निवास के सामने की सीढ़ी पर तेल के दीपक जलाकर इस अवसर को चिह्नित किया. इस दौरान उन्होंने दूसरों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने के लिए कहा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishi Sunak (@rishisunakmp)

5 सितंबर को आएगा नतीजा
सुनक ने ब्रिटेन के संसद सदस्य के रूप में भगवद गीता हाथ में लेकर शपथ ली थी. उन्हें रिचमंड, यॉर्कशायर से तीसरी बार सदस्य चुना गया था. सुनक उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. एक सुरक्षित कंजर्वेटिव सीट जो उन्होंने 2015 में पूर्व पार्टी नेता और विदेश सचिव विलियम हेग से ली थी, जिन्होंने उन्हें "असाधारण" बताया था. अगले ब्रिटिश प्रधान मंत्री का फैसला करने के लिए महत्वपूर्ण वोट का नतीजा 5 सितंबर को होगा.