scorecardresearch

कहानी कॉमेडियन राष्ट्रपति की जो रूस से हो रही जंग में संभाल रहा यूक्रेन की कमान

जेलेंस्की ने 2003 में अपनी कॉमेडी टीम क्वार्टल 95 के नाम पर एक सफल टीवी प्रोडक्शन कंपनी की शुरूआत की. इस शो को विवादास्पद अरबपति मालिक इहोर कोलोमोइस्की ने फाइनेंस किया था. दावा किया जाता है कि वोलोडिमिर जेलेंस्की के राष्ट्रपति चुनाव का सारा खर्च भी इहोर कोलोमोइस्की ने ही उठाया था. 2010 तक वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेनी टेलीविजन के इतिहास के सबसे कामयाब कलाकारों में शुमार होने लगे.

Volodymyr Zelensky Volodymyr Zelensky

यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Ukraine War News) के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) भारी दबाव का सामना कर रहे हैं. एक जमाने में वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेनी टेलीविजन के एक सुपरहिट कॉमेडियन थे. रूस के हमले के बाद  जेलेंस्की ये दावा कर रहे हैं कि मौजूदा जंग को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे. हमले के बाद यूक्रेनियन राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा था कि  मैं पुतिन से बात करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं. 
साल 2019 में  जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे. जेलेंस्की के कार्यकाल में ही यूक्रेन  के संविधान में संशोधन किया गया और यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने की नीति का ऐलान किया गया था. 

एक कॉमेडियन का राष्ट्रपति बनना

कॉमेडियन के रूप में अपनी लोकप्रियता बनाने वाले वोलोडिमिर जेलेंस्की को रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन बिल्कुल पंसद नहीं करते हैं. कॉमेडियन जेलेंस्की को राष्ट्रपति बनने तक किसी भी तरह का कोई राजनीति अनुभव नही था. उनके कार्यकाल की शुरुआत से यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार बना रहा. इसके बावजूद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी दवाब की परवाह न करते हुए अपने देश को नाटो की पूर्ण सदस्यता दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. यही वजह है कि  पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति को नापंसद करते आए हैं. 

कानून की डिग्री के बाद जेलेंस्की ने कॉमेडी में बनाया करियर

25 जनवरी 1978 तत्कालीन सोवियत संघ के शहर क्रिवी रिह में वोलोडिमिर जेलेंस्की की पैदाइश हुई थी.  वर्तमान में यह शहर यूक्रेन का हिस्सा है. जेलेंस्की के माता-पिता यहूदी हैं.   बचपन में ही जेलेंस्की का परिवार मंगोलिया के एर्डेनेट में रहने चला गया.  जेलेंस्की की शुरूआती पढ़ाई  मंगोलिया में हुई.  लेकिन जेलेंस्की ने  यूक्रेनी और रूसी भाषा पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी.  बड़े होने पर वो वापस यूक्रेन पहुंचे और 1995 में कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया. इसके बावजूद जेलेंस्की ने अपना करियर कॉमेडी के क्षेत्र में बनाया. पढ़ाई के दौरान ही जेलेंस्की थिएटर की तरफ खिंचते चले गए. वे 1997 में पर्फामेंस ग्रुप, क्वार्टल 95, KVN के फाइलन में नजर आए. 

कई फिल्मों और कॉमेडी शो में आए नजर

जेलेंस्की ने 2003 में अपनी कॉमेडी टीम क्वार्टल 95 के नाम पर एक सफल टीवी प्रोडक्शन कंपनी की  शुरूआत की. इस शो को विवादास्पद अरबपति मालिक इहोर कोलोमोइस्की ने फाइनेंस किया था. दावा किया जाता है कि वोलोडिमिर जेलेंस्की के राष्ट्रपति चुनाव का सारा खर्च भी इहोर कोलोमोइस्की ने ही उठाया था.  2010 तक वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेनी टेलीविजन के इतिहास के सबसे कामयाब कलाकारों में शुमार होने लगे.  उन्होंने कई सुपरहिट टीवी शो और फिल्मों में काम किया, जिसमें लव इन द बिग सिटी (2009) और रेजेव्स्की वर्सेज नेपोलियन (2012) काफी फेमस हैं. 

2014के बाद जेलेंस्की को मिली खूब पहचान 

साल 2014 जहां जेलेंस्की के लिए अच्छा साबित हुआ तो साथ ही यूक्रेन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ.  इसी साल यूक्रेनी जनता ने विद्रोह कर रूसी समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को हटा दिया था.  इसको लेकर  रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया और क्रीमिया पर अपना  कब्जा  जमा लिया.  इतना ही नहीं, तब से ही रूस ने यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में विद्रोहियों को हथियार और पैसों से मदद करना भी शुरू कर दिया.  उसके एक साल बाद पॉलिटिकल सटायर सर्वेंट ऑफ द पीपल ने वोलोडिमिर जेलेंस्की के नाम को और ज्यादा प्रसिद्ध कर दिया. इस सटायर में जेलेंस्की ने वासिली गोलोबोरोडको नाम के एक व्यक्ति का किरदार निभाया था.  इस शो में उन्होंने राष्ट्रपति का किरदार निभाया, जिसकी खूब तारीफ हुई थी. 

2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति को हराकर संभाली यूक्रेन की कमान

जेलेंस्की ने 2019 में राजनीतिक कदम उठाने का फैसला किया. राष्ट्रपति चुनाव में जेलेंस्की ने  तत्कालीन राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को चुनौती दी.  इस राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने 70 फीसदी से अधिक मतों से पेट्रो पोरोशेंको को मात दी और यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए.