यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार चल रहा है. यूक्रेन की वायु सेना के एक अज्ञात लड़ाकू पायलट, जिसे 'द घोस्ट ऑफ कीव' कहा जा रहा है, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच, राजनयिकों सहित कई यूक्रेनी सोशल मीडिया यूजर्स एक पायलट की तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उसने छह रूसी विमानों को मार गिराया था.
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति ने साझा की तस्वीरें
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने भी एक कॉकपिट में एक लड़ाकू पायलट की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि 'द घोस्ट ऑफ कीव' ने छह रूसी विमानों को मार गिराया है. वहीं नेक्सटा टीवी ने एक पोस्ट में दावा किया कि यूक्रेन के एक पायलट ने दो एसयू-35, एक एसयू-27, एक मिग 29 और दो एसयू-25 को मार गिराया है.
EU के यूक्रेनी राजदूत ने भी की पुष्टि
यहां तक कि यूरोपीय संघ में यूक्रेन के राजदूत ने भी इसके बारे में ट्विटर पर लिखा है. राजदूत मायकोला टोचित्स्की ने लिखा, "एक यूक्रेनी मिग -29 जेट लड़ाकू पायलट ने रूसियों के साथ हवाई युद्ध में एक ही दिन में छह विमानों को मार गिराया. उन्हें "घोस्ट ऑफ़ कीव" के रूप में उपनाम दिया गया है. सभ्य दुनिया को हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करने में मदद करनी चाहिए."
कमांडर-इन-चीफ ने भी किया ट्वीट
इससे पहले, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज़्नी ने कहा था कि दो हेलीकॉप्टर और कुछ बख्तरबंद वाहनों के साथ छह रूसी विमानों को नष्ट कर दिया गया था. हालांकि इसमें किसी पायलट का जिक्र नहीं था. इसके अलावा बिल्डिंग के ऊपर से एक लड़ाकू विमान की एक छोटी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है.
ये सच है या अफवाह?
हालांकि, कुछ फैक्ट चेकर्स ने वीडियो को 2008 का बताया है. फिर भी, कहानी न केवल यूक्रेनी सशस्त्र बलों के लिए बल्कि यूक्रेन के नागरिकों के लिए भी मनोबल बढ़ाने वाली है. उन्हें सांत्वना मिलती है कि उनके देश में एक बेहतर सेना है. वहीं यूक्रेनियन अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बहादुरी दिखाने वाले इस पायलट को लोगों ने 'Ace' की उपाधि दी है. बता दें कि Ace उस पायलट को कहा जाता है जो एक बार में पांच विमानों को ढेर करता है. वैसे कई लोग इसे अफवाह भी बता रहे हैं.