

अमेरिकी पश्चिमी तट पर लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी लगी आग में मृतक संख्या 26 हो गई है और हजारों घर तबाह हो चुके हैं. पिछले सात दिनों से अमेरिका ने अपने पूरी ताकत झोंक रखी है. साउथ कैलिफोर्निया में 5 फॉरेस्ट सर्विस एयर टैंकरों को तैनात किया गया है. जो जंगल के ऊपर से पानी की बौछार कर रहे हैं. 10 हेलिकॉप्टर भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है.
हालात ये हैं कि कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस में लगी इस आग को बुझाने के लिए संसाधन कम पड़ गए हैं. अमेरिका की मदद के लिए मेक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं. पड़ोसी देश कनाडा ने भी अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले प्लेन कैलिफोर्निया भेजे हैं, जो आसमान से आग पर पानी की बौछार करते हैं. लेकिन सूपर स्कूपर भी इस आग पर पूरी तरह काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
क्या होता है Pink Fire Retardant
पानी की जगह अब आग पर काबू पाने के लिए प्लेन से केमिकल्स यानी Pink Fire Retardant की बौछार की जा रही है, जो पानी की तरह जल्दी भाप बनकर नहीं उड़ता और इसलिए ऐसी भयंकर आग बुझाने में ज्यादा कारगर होता है.
अब तक 26 लोगों की मौत
40 हजार एकड़ का इलाका आग में जल चुका है अकेले पैलिसेड्स इलाके में 23 हजार एकड़ का इलाका तबाह हुआ है 12 हजार इमारतें आग में जल चुकी हैं और अभी तक 26 लोगों की मौत हो चकी है दर्जन भर से ज्यादा लोग लापता हैं. हालात देखते हुए रेस्क्यू टीम ने लगभग 2 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है. स्कूलों में और कम्युनिटी सेंटर्स में इमरजेंसी शेल्टर बनाए गए हैं. लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. इस तरह अमेरिका इस वक्त दोहरे मोर्चे पर जूझ रहा है.
सरकार और प्रशासन ने तब थोड़ी राहत की सांस ली थी, जब रविवार को हवा की रफ्तार थमी थी. इसकी वजह से आग पर काबू पाने में मदद मिली लेकिन जल्दी ही तेज हवाओं के लौटने की चेतावनी दी गई है. इसका मतलब है कि आग फिर तेजी से बढ सकती है. असल में 7 जनवरी को जब जंगल में आग लगी, उसके बाद करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सांता सना हवाओं ने आग को तेजी से भड़का दिया. आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलने वाली ये हवाएं काफी गर्म होती हैं. एक बार फिर इन हवाओं के तेज होने की आशंका है. इसलिए कोशिश है कि समय रहते इसपर काबू पा लिया जाए.
आग बुझाने के लिए इन तरीकों का हो रहा इस्तेमाल
आग बुझाने के लिए तीन तरीकों का इस्तेमाल हो रहा है. पहला है फायरब्रेक. यानी आग जिस दिशा में बढ रही है, उसके आगे जमीन पर संकरा गलीनुमा गड्ढा बनाना. इसमें आगे के पेड पौधो को काट दिया जाता है, इसलिए आग को आगे बढने का रास्ता नहीं मिलता.
दूसरा तरीका है आग से आग बुझाना. यानी जिधर आग बढ रही है, उसी दिशा में आगे पेड़ पौधों और झाड़ियों को नियंत्रित तरीके से जला देना. इससे बढ़ती हुई आग को कोई जरिया नहीं मिलता और वो बुझ जाती है.
तीसरा तरीका है हेलिकॉप्टर से पानी और केमिकल्स का छिड़काव लेकिन जैसा कि जानकार बता रहे हैं, कैलिफोर्निया की ये आग पेड़ों के ऊंचे-ऊंचे झुरमुटों में लगी है. यानी आग ऊपर ही ऊपर एक पेड़ से दूसरे पेड़ में फैल रही है. इसे सिर्फ जमीनी तरीके से रोकना नामुमकिन है. माना जा रहा है कि इस आग को पूरी तरह बुझाने में कई हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं.