scorecardresearch

जानिए अंधे फकीर की भविष्‍यवाणी का सच? अगले साल भारत में दी भुखमरी की चेतावनी

बाबा वेंगा ने कहा था कि उनके देखने की क्षमता भविष्यवाणी करने की शक्ति में बदल गई है. रहस्यमय बाबा वेंगा की मौत 1996 में 85 साल की उम्र में हो गई थी. लेकिन इससे पहले उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थीं क्योंकि उनका मानना था कि इसके बाद दुनिया खत्म हो जाएगी.

बाबा वेंगा बाबा वेंगा
हाइलाइट्स
  • बुल्गारिया की फकीर बाबा वेंगा ने दी है चेतावनी

  • अब तक कई भविष्यवाणियां हो चुकी हैं गलत

  • कुछ बड़े दावे सच भी साबित हुए

बुल्गारिया की एक फकीर अब न सिर्फ अपने देश बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हो गयी हैं. ये फकीर भविष्य बताती थी.  जिनका नाम  बाबा वेंगा था, जिन्होंने हाल ही में 2022 में एक नई महामारी और एलियंस के आक्रमण की भविष्यवाणी की थी,अंधे फकीर की  मौत 25 साल पहले हो गई थी. अगर इन भविष्यवाणियों में दम है तो यह वाकई  परेशानी का सबब है. चलिए जानते हैं कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हकिकत  में सच होती है और हमें इस पर कितना ध्यान देने की जरूरत हैं. 

बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले  साल 5079 तक के लिए भविष्यवाणी कर दी थी. हालांकि अक्सर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां गलत साबित हुई लेकिन उनके कई बड़े दावे सच भी हो गए जिसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. भविष्यवक्ता का जन्म वेन्जेलिया पांडेवा दिमित्रोवा में हुआ था और वह बुल्गेरियाई गांव स्ट्रुमिका में बड़ी हुई.  मात्र 12 साल की उम्र में एक भीषण तूफान में बाबा वेंगा के आंखों की रोशनी चली गई थी. 

5079 में दुनिया के खात्मे की  भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने कहा था कि उनके देखने की क्षमता भविष्यवाणी करने की शक्ति में बदल गई है. रहस्यमय बाबा वेंगा की मौत 1996 में 85 साल की उम्र में हो गई थी.  लेकिन इससे पहले उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थीं क्योंकि उनका मानना था कि इसके बाद दुनिया खत्म हो जाएगी.  हर साल की भविष्यवाणियां जनवरी में सार्वजनिक की जाती हैं लेकिन इस बात का संदेह बना रहता है कौन सी भविष्यवाणी सच  में बाबा वेंगा ने की थी क्योंकि वे वास्तव में कहीं लिखी नहीं गई थीं. 

2022 में आएगी नई महामारी

टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक बाबा वेंगा का दावा है कि नए साल में दुनिया में प्राकृतिक आपदाएं आएंगी.  ऑस्‍ट्रेलिया और कई एशियाई देशों में भीषण बाढ़ आएगी.  उन्‍होंने कहा कि कोरोना से भी खतरनाक वायरस साल 2022 में दस्‍तक दे सकता है. उन्‍होंने कहा कि वैज्ञानिकों का एक दल साइबेरिया में एक नए वायरस को खोज निकालेगा जो अभी तक बर्फ में जमा हुआ था. दुनियाभर में पीने का पानी  परेशानी का सबस बना हुआ है.  बाबा वेंगा का दावा है कि आने वाले साल में दुनिया के कई देशों में पीने के पानी का संकट पैदा हो सकता है. 

भारत में 2022 में आएगी भुखमरी : बाबा वेंगा
बाबा वेंगा का दावा है कि टिड्ड‍ियों का दल भारत में फसलों और खेतों पर भीषण हमला करेगा. बता दें कि साल 2021 में भारत में टिड्डियों ने हमला किया था. बाबा वेंगा का दावा था कि इस हमले से देश में भीषण भुखमरी आ सकती है. बता दें कि भारत में साल 2020 में टिड्ड‍ियों ने राजस्‍थान, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में भीषण हमला किया था और फसलों को चट कर दिया था. बाबा वेंगा ने कहा है कि साल 2022 में ऐस्‍टरॉइड Oumuamua को एलियन भेजेंगे ताकि धरती पर जीवन की तलाश की जा सके.