जियोर्जिया मेलोनी ने रविवार के इतालवी चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल किया. उनकी चर्चा पूरे यूरोप में है. मेलोनी घोर दक्षिणपंथी नेता है और इटली में पीएम पद की उम्मीदवार हैं. आम चुनाव के एग्जिट पोल के रुझानों पर अगर जाएं तो जियोर्जिया मेलानी की जीत लगभग तय है.पब्लिक ब्रॉडकास्टर RAI के अनुमानों के अनुसार, उनके गठबंधन, जिसमें माटेओ साल्विनी लीग और सिल्वियो बर्लुस्कोनी की फोर्ज़ा इटालिया भी शामिल हैं ने लगभग 43% वोट का दावा किया. इससे ब्लॉक को सीनेट में कम से कम 114 सीटें मिलेंगी, जहां बहुमत के लिए 104 मतों की आवश्यकता होती है.
कितनी मिल सकती हैं सीटें?
इस चुनाव से देश को पहली महिला प्रधानमंत्री मिल सकती है. मेलोनी पार्टी आफ इटली से ताल्लुक रखती हैं. मेलोनी को राजनीति में एक विवादास्पद चेहरे के तौर पर देखा जाता है. साल 1996 में उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में फांसीवादी नेता मुसोलिनी को पिछले 50 वर्षों में सबसे अच्छा राजनेता बताया था. इसने 2018 के चुनावों में सिर्फ 4.5 प्रतिशत वोट हासिल किया था. अनुमान के अनुसार मेलोनी का दक्षिणपंथी गठबंधन संसद के निचले सदन की 400 सीटों में से 227 और 257 के बीच और सीनेट की 200 सीटों में से 111 और 131 के बीच जीत हासिल कर सकती है.
क्या होंगी चुनौतियां?
मारियो ड्रैगी के तकनीकी प्रशासन के विरोध का नेतृत्व करने के बाद मेलोनी राजनीतिक दायरे से उभरी, जिसने पिछले 18 महीनों में महामारी के आघात के बाद देश को स्थिर कर दिया. फिर भी 45 वर्षीय मेलोनी को शासन करने का बहुत कम अनुभव है और वह अपने बहुत ही खतरनाक स्थिति में पदभार ग्रहण करेंगी. अगली इतालवी सरकार के पास कई सारे संकट होंगे क्योंकि रूस द्वारा यूक्रेन के ईंधन की भारी मुद्रास्फीति पर आक्रमण और विकास को कमजोर करने से ऊर्जा की कमी हो गई है. इटली के वित्त पर असर और यूरोपीय सेंट्रल बैंक से अधिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना ने दिसंबर में 1% से कम की तुलना में इटली के 10-वर्षीय बॉन्ड पर उपज को 4.3% से अधिक कर दिया है.
कौन है जियोर्जिया मेलोनी?
जियोर्जिया मेलोनी का जन्म 15 जनवरी 1977 को हुआ था. वह एक इतालवी पत्रकार और राजनीतिज्ञ हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी के समर्थकों ने एक आंदोलन शुरू किया था जिसे इतालवी सामाजिक आंदोलन (एमएसआई) नाम दिया गया था. मोलोनी ने 15 साल की उम्र में इसके यूथ विंग में काम किया. एक समय में उन्होंने दक्षिणपंथी राष्ट्रीय गठबंधन के लिए खूब प्रचार किया. तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. मेलोनी के पिता अकाउंटेंट थे.
उन्होंने सार्वजनिक शिक्षा सुधारों के खिलाफ रैली करने वाले समूह ग्लि एंटेनाटी को बनाया. बाद में वो रोम की सभासद भी बनीं. उनके पति भी एक पत्रकार हैं. मेलोनी 2006 में 29 साल की उम्र में इटली के संसद के निचले सदन 'चैंबर ऑफ डेप्युटीज़' की सबसे कम उम्र की उपाध्यक्ष बनीं. 2012 में उन्होंने ब्रदर्स ऑफ इटली नाम से अपनी पार्टी बनाई.