मिशिगन के भारतीय-अमेरिकी चंद्रू आचार्य को होमलैंड सिक्योरिटी की आस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है. एक मीडिया विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के 25 प्रतिष्ठित धर्म नेताओं की इस समिति में आचार्य अकेले हिंदू आवाज हैं. बता दें कि चंद्रू आचार्य RSS की विदेशी शाखा हिंदू स्वयंसेवक संघ (HSS-USA) से जुड़े हुए हैं.
हिंदू अमेरिकी समुदाय और अंतरधार्मिक मंचों में संवाद और शांति पहल के माध्यम से विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच सेतु बनाने के लिए उनकी व्यापक रूप से सराहना की जाती है. पिछले दो दशकों में, आचार्य विभिन्न सामुदायिक संगठनों के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं जो सामाजिक समानता और बहुलवाद (plularism) के लिए स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर काम करते हैं.
आचार्य के नाम कई उपलब्धियां
बच्चों के बीच क्रॉस-सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना, कोविड महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान विश्वास की रेखाओं पर काम करके समावेशिता को अपनाना, 'हिंदूफोबिया' की घटनाओं के दौरान अल्पसंख्यक हिंदू अमेरिकियों की आवाज का प्रतिनिधित्व करना और स्थानीय अधिकारियों को सांस्कृतिक संवेदनशीलता प्रशिक्षण प्रदान करना इन सभी मौके पर आचार्य बहुत ही एक्टिव रहे. ये सभी चीजें उनकी उपलब्धियों में गिनी जाती हैं.
कौन हैं चंद्रू आचार्य?
आचार्य वर्तमान में कैंटन टाउनशिप, मिशिगन के योजना आयोग में काम कर रहे हैं. इससे पहले वो मिशिगन एशियाई प्रशांत मामलों के आयोग में एक आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे. वह दक्षिण एशियाई अमेरिकी वॉयस ऑफ इम्पैक्ट के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वो डेट्रॉइट इंडियन विमेंस एसोसिएशन के एक सलाहकार बोर्ड के सदस्य, इंडिया लीग ऑफ अमेरिका के एक बोर्ड सदस्य, एक प्लायमाउथ कैंटन इंटरफेथ सदस्य, मिशिगन इंडियन कम्युनिटी सर्विस के एक सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं और हिंदू स्वयंसेवक संघ, यूएसए के एक राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य भी हैं. वह डेट्रॉइट के इंटरफेथ लीडरशिप काउंसिल के बोर्ड सदस्य भी थे.