scorecardresearch

Ex-Mafia praised Trump: अमेरिका के एक्स-माफिया ने की डॉनल्ड ट्रंप की तारीफ... कहा ट्रंप को नहीं पड़ता पैसे से फर्क, जानिए कौन है साल्वातोर ग्रेवानो

अमेरिक के एक पूर्व-माफिया बॉस, साल्वातोर ग्रेवानो ने एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रम्प की सराहना की और खुलासा किया कि उन्होंने एक बार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को रिश्वत देने की कोशिश की थी.

Donald Trump Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के रिजल्ट पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. हर कोई अटकलें लगा रहा है कि कौन यह चुनाव जीत सकता है. इस सबके बीच न्यूयॉर्क के एक पूर्व माफिया बॉस साल्वातोर "सैमी द बुल" ग्रेवानो की एक वीडिया वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं.  उन्होंने वीडियो में ट्रंप के बारे में कई बातें कहीं. 

उन्होंने वीडियो में कहा कि ट्रंप को कई रिश्वत नहीं दे सकता है. साल्वातोर जब माफिया में थे तो उन्होंने ट्रंप को रिश्वत देने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया. साल्वातोर ने कहा कि उन्हें ट्रंप की पॉलिसीज पसंद हैं. वह मल्टीबिलेनियर हैं और उनका ध्यान पैसे पर नहीं है. 

यहां वीडियो देखें:


पूर्व माफिया बॉस ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार पुरुष है या महिला, चाहे वे अच्छे दिखने वाले हों, बदसूरत हों, पतले हों, मोटे हों, मुझे इनमें से किसी की भी परवाह नहीं है - वे किस रंग के हैं. मुझे उनकी पॉलिसीज से फर्क पड़ता है. ट्रंप एक व्यवसायी हैं, उनकी पॉलिसीज बहुत अच्छी हैं, वह एक सख्त आदमी हैं.' इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वह ट्रंप को गैंगस्टर कहेंगे और वहां गैंगस्टर की जरूरत है.  

कौन हैं साल्वातोर ग्रेवानो
सल्वातोर ग्रेवानो एक समय पर माफिया बॉस थे, जो बाद में गवाह बन गए. उन्होंने न्यूयॉर्क शहर की कुख्यात गैम्बिनो क्राइम फैमिली में काम किया. लेकिन जब वह और उनके साथी पकड़े गए तो उन्होंने सरकारी गवाह बनने का फैसला किया. 19 हत्याओं में शामिल होने की बात कबूल करने के बावजूद उन्हें पांच साल की कम सजा मिली. 

वह गवाह संरक्षण कार्यक्रम के तहत थे और 2002 में, उन्हें नशीली दवाओं के आरोप में न्यूयॉर्क में 20 साल और एरिजोना में 19 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. 2017 में उन्हें रिहा कर दिया गया और अब वह एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं.