scorecardresearch

Malaysia king Ibrahim Iskandar: कौन हैं मलेशिया के नए किंग? खुद की है आर्मी, करोड़ों की दौलत के हैं मालिक

Malaysia new king sultan Ibrahim Iskandar: मलेशिया में हर पांच साल में नया राजा बनता है. अब इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के 17वें राजा बन गए हैं. इब्राहिम इस्कंदर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. इब्राहिम के पास खुद की एक आर्मी भी है.

Malaysia King Ibrahim Sikander(Photo Credit: AFP) Malaysia King Ibrahim Sikander(Photo Credit: AFP)

Malaysia new king sultan Ibrahim Iskandar: मलेशिया के नए राजा इब्राहिम इस्कंदर की ताजपोशी हो गई है. इसके साथ ही इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के 17वें राजा बन गए हैं. इब्राहिम इस्कंदर अगले पांच साल तक मलेशिया के राजा बने रहेंगे.

मलेशिया के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की ताजपोशी कुआलालंपुर के नेशनल पैलेस में हुई. ताजपोशी के बाद इब्राहिम इस्कंदर ने कहा- न्याय और निष्पक्षता के साथ सरकार चलाएंगे.

आपको बता दें कि 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली थी. इसके बाद से मलेशिया में मलय राज्य के शासक हर पांच साल के लिए राजगद्दी पर बैठते हैं और देश की बागडोर को संभालते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

जनवरी 2024 में इब्राहिम इस्कंदर को मलेशिया का राजा घोषित किया गया था. अब इब्राहिम इस्कंदर की ताजपोशी हुई है. आइए जानते हैं मलेशिया के नए राजा इब्राहिम इस्कंदर कौन हैं?

कौन हैं इब्राहिम इस्कंदर?
मलेशिया के नए राजा इब्राहिम इस्कंदर देश के अमीर लोगों में से एक हैं. सुल्तान इब्राहिम मलेशिया के दक्षिणी जोहोर इलाके से आते हैं. इब्राहिम इस्कंदर की मां अंग्रेज हैं और वो मलेशिया की राजनीति पर खुलकर बोलते हैं. वे भ्रष्टाचार और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं.

इब्राहिम इस्कंदर हर साल अपने राज्य के लोगों से मिलने के लिए बाइक पर रोड ट्रिप करते हैं. मलेशिया की राजा इब्राहिम इस्कंदर की करोड़ों की संपत्ति तो कोई सीक्रेट नहीं है.

इब्राहिम के पास कई सारे फ्लाइट जेट हैं. इसके अलावा लग्जरी कारें और मोटरसाइकिलें भी हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम इस्कंदर के पास 47.33 लाख करोड़ की संपत्ति है. मलेशिया के अलावा विदेश में भी नए सुल्तान की संपत्ति है.

इस्कंदर के पास खुद की एक छोटी सेना भी है. मलेशिया के नए सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने सिंगापुर स्ट्रेट्स टाइम्स को बताया कि वो सिंगापुर के साथ हाई-स्पीड रेल लिंक प्रोजेक्ट को रिवाइव करने और फॉरेस्ट सिटी प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं.

फैमिली
मलेशिया के नए राजा इब्राहिम इस्कंदर की पत्नी का नाम राजा जरिथ सोफिया है. सोफिया मलेशिया के दूसरे शाही परिवार से हैं. सोफिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और कई किताबें भी लिखी हैं.

इब्राहिम इस्कंदर के पांच बेटे और एक बेटी है. आपको बता दें कि मलेशिया के नए किंग इब्राहिम इस्कंदर के सबसे बड़े बेटे प्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन भी रह चुके हैं. 

कैसे चुना जाता है सुल्तान?
मलेशिया को साल 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी. मलेशिया में 13 राज्य हैं लेकिन 9 राज्यों में ही शाही परिवार है. मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है. इसके तहत हर पांच साल में नौ मलेशियाई राज्यों के शासकों के बीच राजगद्दी बदलती रहती है.

मलेशिया में राजा बनना पहले से तय होता है. इसके बावजूद एक सीक्रेट वोटिंग बैलेट पेपर पर होती है. इस बैलेट पेपर पर सुल्तान का नाम होता है. मलेशिया के नए सुल्तान को बहुमत मिलना जरूरी होता है.

नए सुल्तान का रोल
मलेशिया का नया सुल्तान औपचारिक तौर पर देश का सबसे बड़ा पद होता है. देश के सभी बड़े फैसले प्रधानमंत्री और संसद के जरिए लिए जाते हैं. सुल्तान सरकार और सेना का नाम मात्र का मुखिया होता है.

मलेशिया में सभी कानून, कैबिनेट अपॉइनमेंट्स और चुनाव के लिए संसद भंग करने की सहमति राजा से लेनी होती है. मलेशिया के राजा के पास आपातकाल का ऐलान करने और क्रिमिनल्स की सजा माफ करने की भी पॉवर होती है.