ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल विनीता अग्रवाल एलन मस्क को ट्विटर खरीदने में मदद कर रही हैं. बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया हैं, लेकिन एलन मस्क को ट्विटर खरीदने में पराग अग्रवाल की वाइफ विनीता अग्रवाल मदद कर रही हैं. Andreessen Horowitz नामक अमेरिकी वेंचर कैपिटल फर्म एलन मस्क के लिए ट्विटर टेकओवर करने के लिए 40 करोड़ डॉलर लगाने के लिए तैयार हो गई हैं. इस फर्म की विनीता अग्रवाल जनरल पार्टनर हैं.
कौन हैं विनीता अग्रवाल
विनीता अग्रवाल ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की पत्नी हैं. विनीता अग्रवाल की शादी पराग अग्रवाल से 2016 में हुई. विनीता अग्रवाल ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोफिजिक्स में बीएस कोर्स किया हैं. इसके साथ ही विनीता अग्रवाल ने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल/मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से एमडी व पीएचडी भी किया हैं. वहीं विनीता अग्रवाल ने हेल्थकेयर स्पेस में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं. विनीता अग्रवाल क्यूरस में एक देता साइंटिस्ट रह चुकी हैं. वर्तमान में विनीता अग्रवाल आंद्रेसन होरोविट्ज़ में जनरल पार्टनर हैं.
विनीता और पराग की ऐसे हुई मुलाकात
पराग अग्रवाल मूल रूप से राजस्थान के अजमेर से ताल्लुक रखते है. पराग अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका चले गए. पराग अग्रवाल ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया हैं. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी के दौरान ही पराग अग्रवाल और विनीता अग्रवाल की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद पराग और विनीता ने 2016 में शादी कर ली. वहीं दोनों का एक बेटा हैं. वहीं पराग और विनीता कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं.