विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि रूस-निर्मित कोविड वैक्सीन स्पुतनिक वी ( Sputnik V) को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया है. WHO कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में रूस-निर्मित कोविड वैक्सीन स्पुतनिक वी के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे सकता है. जिनेवा में WHO के सहायक महानिदेशक मारियांगेला सिमाओ (Mariangela Simao) ने संवाददाताओं से कहा कि अभी बहुत सारी जानकारियों का आदान-प्रदान होने की जरूरत है लेकिन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण रूसी वैक्सीन के लिए गुणवत्ता की जांच करेगा. जिसके साथ ही इसके व्यापक इस्तेमाल को मान्यता मिलेगी और स्पुतनिक वी वैक्सीन लेने वालों के लिए किसी भी देश में यात्रा करना संभव होगा. इसके साथ ही ये कोवैक्स पहल में स्पुतनिक वी के इस्तेमाल के लिए भी रास्ता खोल सकता है. कोवैक्स पहल का उद्देश्य गरीब देशों को टीके मुहैया कराना है. फिलहाल न तो अमेरिका और न ही यूरोपीय संघ ने अब तक स्पुतनिक वी के आपातकालीन उपयोग को मान्यता दी है. हालांकि, स्पुतनिक वी का इस्तेमाल रूस और कुछ देशों में 2020 के अंत से किया जा रहा है.
स्पुतनिक वी का इस्तेमाल 48 देशों में
WHO के सहायक महानिदेशक ने कहा कि WHO को भी अभी भी स्पुतनिक से जुड़े सभी कागज का इंतजार है, फिलहाल हम रूसी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं. दूसरी ओर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रोम में हाल ही में G20 शिखर सम्मेलन में रूस को "कोविड -19 के खिलाफ वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बताया था.आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित AFP टैली से पता चलता है कि स्पुतनिक वी का इस्तेमाल 48 देशों में किया जाता है.
रूस में बढ़े COVID-19 के मामले
वहीं दूसरी ओर रूस में COVID-19 संक्रमण और मौतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं. राज्य टास्क फोर्स ने गुरुवार को 40,123 नए मामलों और 1,235 मौतों की सूचना दी. संक्रमण और मौतों में वृद्धि कम टीकाकरण दर, सावधानी बरतने में लोगों के लापरवाह रवैये और सरकार द्वारा सख्त प्रतिबंध न लगाने के कारण हुई है. रूस की लगभग 146 मिलियन आबादी में से 40 प्रतिशत से कम लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण किया गया है. देश में अबतक 8.9 मिलियन से ज्यादा संक्रमण के मामले और लगभग 253,000 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें: