
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की लाल टाई (Red Tie) उनकी पहचान बन गई है. यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप चाहे आधिकारिक बैठक हो या कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस हर जगह लाल टाई पहने दिखाई देते हैं. डोनाल्ड ट्रंप जब व्हाइट हाउस में टैरिफ की घोषणा कर रहे थे, उस समय भी वह लाल टाई ही पहने हुए थे. आइए जानते हैं आखिर डोनाल्ड ट्रंप लाल रंग की टाई ही क्यों पहनते हैं? यह कहां बनती है और वह किस ब्रांड के सूट पहनते हैं?
लाल टाई क्यों है ट्रंप की पहली पसंद
मनोविज्ञान (Psychology) के मुताबिक लाल रंग को ताकत यानी शक्ति, आत्मविश्वास और प्रभुत्व का प्रतीक माना जाता है. डोनाल्ड ट्रंप अपने आप को एक अल्फा लीडर के रूप में प्रस्तुत करते हैं. उनकी लाल टाई इस व्यक्तित्व को और मजबूत करती है. लाल टाई को देखकर वह न केवल आत्मविश्वास से भरे दिखते हैं, बल्कि यह उनके आक्रामक राजनीतिक रुख को भी दर्शाती है.
ड्रेसिंग स्टाइल में देशभक्ति की झलक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ड्रेसिंग स्टाइल में देशभक्ति की झलक दिखती है. ट्रंप अक्सर सफेद शर्ट, नीला सूट और लाल रंग की टाई पहनते हैं. ड्रेस का यह संयोजन यूएस के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों को दर्शाता है. यह ड्रेस सेंस ट्रंप की देशभक्ति के संदेश को मजबूत करता है. यह रंग संयोजन उन्हें एक राष्ट्रवादी नेता के रूप में पेश करता है और उनके समर्थकों को उनके प्रति और अधिक आकर्षित करता है.
ट्रंप की लाल टाई बन चुकी है ब्रांडिंग का हिस्सा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लाल टाई उनकी ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुकी है. ट्रंप अपनी लाल टाई को काफी लंबा रखते हैं. यह उनकी व्यक्तिगत स्टाइल को दर्शाता है. ट्रंप का टाई पहनने का अंदाज अनोखा है. ट्रंप की लाल टाई कभी उनकी पीठ के पीछे लटकती दिखती है तो कभी इसके वे अपने कान के पास लपेट लेते हैं. कुछ मौकों पर तो तस्वीरों में ट्रंप की लाल टाई उनके सिर पर भी नजर आती है. इसके कारण उनकी लाल टाई देश-दुनिया में और चर्चा का विषय बन जाती है.
कहां बनती है ट्रंप की टाई
डोनाल्ड ट्रंप हमेशा इटालो फेरेटी (Italo Ferretti) टाई पहनते हैं. यह इटली में बनती है. ट्रंप ब्रांड की टाई इटली के अलावा चीन में बनाई जाती है. America First की बात करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकांश कपड़े विदेशी कंपनियां बनाती हैं. ट्रंप के सूट, शर्ट से लेकर जूते तक विदेशों में बने होते हैं, जो काफी महंगे होते हैं.
कहां बनते हैं ट्रंप के सूट
डोनाल्ड ट्रंप के सूट मुख्य रूप से इटली के ब्रियोनी ब्रांड से आते हैं. ट्रंप काफी दिनों से इस ब्रांड के कस्टमाइज्ड सूट पहनते आ रहे हैं. चीन, बांग्लादेश, मेक्सिको, वियतनाम जैसे देशों में ट्रंप के सिग्नेचर सूट और ड्रेस शर्ट बनाए जाते हैं. उनकी शर्ट और अन्य परिधान Donald J. Trump Signature Collection के तहत आते हैं, जो अक्सर Made in China या Imported टैग के साथ बेचे जाते हैं. ट्रंप के जूते और अन्य फैशन उत्पाद विदेशी ब्रांडों से आते हैं, जैसे ऑक्सफोर्ड जूते. ट्रंप के बेल्ट और कफलिंक्स मुख्य रूप से चीन में बनाए जाते हैं.
आपको मालूम हो कि यूएस के प्रेसिडेंट के रूप में ट्रंप के आधिकारिक कार्यक्रमों में उनके कपड़ों का भुगतान व्हाइट हाउस या उनके अभियान के फंड से नहीं किया जाता है. राष्ट्रपति को व्यक्तिगत खर्चों का भुगतान खुद करना होता है. ट्रंप ने यूरोपीय संघ के देशों पर 39% टैरिफ लगाया है. इटली यूरोपीय संघ से जुड़ा है. इसका मतलब है कि इटली पर भी 39% टैरिफ लगेगा. ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप की टाई और सूट इटली में बनते हैं. ट्रंप के कुछ अन्य देश चीन में बनते हैं. यहां के उत्पाद टैरिफ लगने के बाद काफी महंगे हो जाएंगे. इस तरह से ट्रंप का टैरिफ ट्रंप को ही भारी पड़ेगा.
कब हुई थी टाई पहनने की शुरुआत
आपको मालूम हो को टाई पहनने की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी. सबसे पहले फ्रांसीसी सेना में शामिल होने के दौरान क्रोएशियाई सैनिक ने अपने गले में एक कपड़ा पहना हुआ था, जिसे क्रावैट कहा जाता था. फ्रांसीसी राजा लुई XIV ने इसे अपने दरबार में लोकप्रिय बनाया. 19वीं शताब्दी क्रावैट को आधुनिक टाई में बदल दिया गया. बाद में टाई पुरुषों के फैशन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई. यूएस के राष्ट्रपतियों ने 19वीं शताब्दी के अंत में टाई पहनना शुरू किया था.