scorecardresearch

Happiest Country in the world: आखिर फिनलैंड में ऐसा क्या है? जिसकी वजह से यहां के लोग हैं सबसे ज्यादा खुशहाल

अगर आपका वॉलेट कहीं खो जाए तो शायद ही आप उसे वापस पाने की उम्मीद करेंगे लेकिन अगर आप फिनलैंड में हैं तो ये संभावना 100 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. यहां के कल्‍चर में एक-दूसरे की मदद करना शामिल है.

finland people finland people
हाइलाइट्स
  • फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है.

  • फिनलैंड में ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोग हैं और बहुत कम गरीबी है.

खुश रहने के लिए क्या जरूरी है...धन-दौलत, अच्छी सेहत..वैसे ज्यादातर लोग अपने जीवन में पैसे को ज्यादा महत्व देते हैं. लोगों का मानना है कि अगर पैसा हो तो हर खुशी खरीदी जा सकती है. आपने कभी न कभी तो जरूर सोचा होगा कि आखिर दुनिया में सबसे ज्यादा खुश कौन होगा...वो कौन सा देश है जहां के लोग हर वक्त मुस्कुराते होंगे. जहां वॉलेट खो जाने पर न मिलने का डर नहीं सताता होगा...जहां लोग एक दूसरे से जलते नहीं होंगे. बेरोजगारी, भुखमरी जैसी समस्याएं जहां दूर-दूर तक नहीं होंगी.

जी हां दुनिया में फिनलैंड ऐसा देश हैं जहां के लोग सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. दुनिया भर के 149 देशों में फिनलैंड ऐसा देश है जहां के लोग सबसे ज्यादा खुशहाल जीवन जी रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, फिनलैंड ने लगातार 6वीं बार सबसे खुशहाल देश का दर्जा हासिल किया है.

आखिर दुनिया में सबसे खुश क्यों है फिनलैंड?
फिनलैंड के बारे में एक कहावत है: फिनलैंड में पैदा होना जैकपॉट जीतने जैसा है...दुनिया के उत्तरी कोने वाला देश, ठंडी जलवायु, छह महीने की सर्दी और सूरज की रोशनी से दूर रहने वाले देश आखिर दुनिया में सबसे खुश क्यों है? फिनलैंड के लोग अपने समय का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं. फिनलैंड प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. कई लोगों का मानना ​​है कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता ही है जो इसे रहने के लिए इतनी अच्छी जगह बनाती है.

फिनलैंड

लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं मौजूद
इसके अलावा यहां का हेल्‍थ सिस्‍टम बेहतर काम करता है और कम्‍युनिटी की देखभाल को लेकर बेहतर सरकारी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम, अच्छी पुलिसिंग सिस्टम, मानवाधिकार की बेहतर निगरानी, उच्च इनकम लेवल, कम करप्शन जैसी चीजें कड़े कानून और मजबूत सिस्टम... फिनलैंड दुनिया के सबसे कम क्राइम रेट वाले देशों में शामिल है. समृद्ध देश होने के बाद भी सरकार यहां लोगों को खास सुविधाएं देती है. फिनलैंड ने सालों पहले अपनी शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन किया था और इससे लोगों को अधिक संतुष्ट महसूस करने में भी मदद मिली है. 

यहां के लिए नहीं करते दिखावा
फिनलैंड समानता में भरोसा करता है. यहां हर किसी के लिए समान अवसर दिए जाते हैं. फिनलैंड में मध्यम वर्ग बहुत बड़ा है, और गरीबी बहुत कम. बावजूद इसके यहां के लोग अपनी दौलत का दिखावा नहीं करते हैं. यहां के सबसे गरीब शख्स के पास भी रहने के लिए अपना घर है. यहां के लोग अपनी जिंदगी की तुलना दूसरों से नहीं करते हैं. यही फ‍िनलैंड की खुशहाली का राज है.

फिनलैंड

क्राइम रेट बेहद कम है
यहां के लोगों को शांतिपूर्ण जीवन जीना पसंद है. यहां क्राइम रेट बेहद कम है...उदाहरण के लिए अगर आपका वॉलेट कहीं खो जाए तो शायद ही आप उसे वापस पाने की उम्मीद करेंगे लेकिन अगर आप फिनलैंड में हैं तो ये संभावना 100 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. यहां के कल्‍चर में एक-दूसरे की मदद करना शामिल है.

ये हैं दुनिया के सबसे खुशहाल देश
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड, इजरायल, नीदरलैंड्स, स्वीडन, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, लग्जमबर्ग और न्यूजीलैंड है. 137 देशों की इस सूची में अमेरिका 15वें, जर्मनी 16वें, यूके 19वें, सिंगापुर 25वें और अफगानिस्तान 137वें स्थान पर है. भारत इस लिस्ट में 126वें स्थान पर है. यानी भारत में रह रहे ज्यादातर लोग नाखुश हैं.