scorecardresearch

तेरी आंखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है...आंखों की इस तस्वीर को मिला 3 करोड़ का अवॉर्ड

जुनैबी अपने देश की कुदरती खूबसूरती को अपने कैमरे की नजरों में कैद करते हैं और पूरी दुनिया को वो खूबसूरती दिखाते हैं. जुनैबी आगे भी कुदरती खूबसूरती को ही दुनिया को दिखाना चाहेंगे.

इस तस्वीर को मिला 3 करोड़ का प्राइज़ इस तस्वीर को मिला 3 करोड़ का प्राइज़
हाइलाइट्स
  • ओमान के फोटोग्राफर ने घूमते-फिरते क्लिक की थी तस्वीर

  • अब मिला 3 करोड़ रुपए का अवॉर्ड

ओमान के फोटोग्राफर तुर्की बिन इब्राहिम अल जुनैबी की खिंची एक तस्वीर को साल 2022 का हमदान इंटरनेशनल फोटोग्राफी अवॉर्ड (HIPA) मिला है.  ‘आईज’ थीम पर हुई फोटोग्राफी के मुकाबले में दुनियाभर के 1000 से ज्यादा फोटोग्राफरों की फोटो शामिल हुई, अवॉर्ड में जुनैबी को करीब 3 करोड़ रुपए और सर्टिफिकेट दिया गया है. इस मुकाबले की शुरूआत दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन राशिद बिन मोहम्मद अल मकतूम ने 2011 में कराई थी. 

मस्कट डेली से बात करते हुए जुनैबी ने कहा, " इस प्रतियोगिता में एक हजार फोटोग्राफरों में से, 36 का चयन हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि यह अवॉर्ड मेरे साथ पांच लोगों को दिया गया है. जुनैबी ने बताया कि यह मेरे लिए प्राउड मूमेंट है. मैं चाहता हूं कि ओमान की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाऊं, जिससे यहां पर्यटन में इजाफा हो जुनैबी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मैसिराह आइसलैंड पर मैंने यह फोटो क्लिक की थी. जब वो वहां गए , तो एक ओमानी बच्ची दिखी, जिसकी आंख हीरे की तरह चमक रही थी.

जुनैबी ने प्रतियोगिता को दुनिया की सबसे खास फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में से एक बताया , "मुझे इस जीत पर और अपने देश का नाम ऊंचा करने पर बहुत गर्व है."

जुनैबी अपने देश की कुदरती खूबसूरती को अपने कैमरे की नजरों में कैद करते हैं और पूरी दुनिया को वो खूबसूरती दिखाते हैं. जुनैबी आगे भी कुदरती खूबसूरती को ही दुनिया को दिखाना चाहेंगे.