महान गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर फैलते ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई. पड़ोसी देश पाकिस्तान से लेकर अमेरिका और इजरायल तक कई देशों ने 'भारत की कोकिला' को श्रद्धांजलि दी. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'उनकी आवाज का जादू हमेशा जिंदा रहेगा'.
पाक में शोक की लहर
चौधरी ने उर्दू में अपना संदेश देते हुए कहा कि, "लता मंगेशकर की मृत्यु संगीत में एक युग के अंत का प्रतीक है. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा जिंदा रहेगा." वहीं पाकिस्तान के प्रतिपक्ष नेता शाहबाज शरीफ ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "लता मंगेशकर के निधन से संगीत की दुनिया ने एक ऐसी गायिका खो दी है जिसने अपनी सुरीली आवाज से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मेरी पीढ़ी के लोग उनके खूबसूरत गीतों को सुनकर बड़े हुए हैं जो हमारी स्मृति का हिस्सा रहेंगे. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे!."
In the passing of Lata Mangeshkar, the world of music has lost a singing legend who mesmerized generations with her melodious voice. The people of my generation grew up listening to her beautiful songs that will remain part of our memory. May she rest in peace!
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) February 6, 2022
A legend is no more, #LataMangeshkar was a melodious queen who ruled the world of music for decades she was uncrowned queen of music her voice shall keep ruling the Hearts of people for all times to come #RIPLataMangeshker
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 6, 2022
अमेरिकी दूतावास ने क्या ट्वीट
वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "हम भारत के साथ महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनका आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इतिहास भारत के संगीत में उनके योगदान को सुनहरे शब्दों में चिह्नित करेगा."
We join India in paying tribute to legendary singer Lata Mangeshkar, who passed today at the age of 92. History will mark her contribution to India’s music in golden words. #LataMangeshkar #LataDidi pic.twitter.com/4cPLdVhxhy
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) February 6, 2022
फ्रांस के राजदूत ने जताया दुख
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने भी ट्वीटर पर दुख प्रकट किया. उन्होंने लिखा, "भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से गहरा दुख हुआ. वो अपने आप में एक संस्था थीं, उन्हें उनके अतुलनीय गायन करियर की मान्यता में फ्रांस के अधिकारी डे ला लीजियन डी'होनूर 'फ्लैग से सम्मानित किया गया था. दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना."
Deeply saddened by the demise of Bharat Ratna #LataMangeshkar.
— Emmanuel Lenain 🇫🇷🇪🇺 (@FranceinIndia) February 6, 2022
An institution in herself, she was conferred Officier de la Legion d’Honneur’ 🇫🇷 in recognition of her incomparable singing career.
Our heartfelt condolences to her loved ones and fans across the world. pic.twitter.com/JA9tCbXxO2
नेपाल से आई श्रद्धांजलि
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "कई नेपाली गीतों को अपनी सुरीली आवाज से सजा चुकीं प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर से दुखी हूं. असाधारण प्रतिभा की धनी स्वर्गीय लता मंगेशकर को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.
धेरै नेपाली गीतलाई समेत आफ्नो सुमधुर आवाजले सजाउनु भएकी भारतकी प्रख्यात गायिका लता मङ्गेशकरको निधनको खबरले मलाई दुखी बनाएको छ । असाधारण प्रतिभाकी धनी दिवंगत लता मङ्गेशकरप्रति भावपूर्ण श्रद्धाञ्जली अर्पण गर्दछु ।
— Bidya Devi Bhandari (@PresidentofNP) February 6, 2022