
मैग्नस कार्लसन दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी हैं. उन्होंने पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. विश्व के टॉप ग्रैंडमास्टर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह है उनकी एक जींस, जिसे 'विवादित जींस' कहा जाता है. कार्लसन की विवादित जींस की नीलामी हुई है और उनकी जींस 31 लाख रुपए में बेची गई. इस पूरे पैसे को कार्लसन ने दान कर दिया है.
क्या है 'विवादित जींस' का मामला
अब सवाल है कि आखिर यह 'विवादित जींस' क्या है? दरअसल, यह वही जींस है जिसे पहनकर दिसंबर 2024 में कार्लसन FIDE वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप खेलने पहुंचे थे. हालांकि, उन्हे खेल को बीच में छोड़ना पड़ा क्योंकि FIDE के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को फॉर्मल सूट पहनना होता है. जींस ड्रेसिंग नियमों के विरुद्ध थी. कार्लसन ने कहा था कि वह अगले दिन के खेल के लिए अपनी जींस बदल लेंगे, लेकिन उन्हें उसी दिन जींस बदलने के लिए कहा गया.
लेकिन कार्लसन ने विरोध जताया और वह इवेंट से बाहर निकल गए. कार्लसन का इवेंट छोड़ने का मतलब था कि उन्होंने चैंपियनशिप छोड़ दी लेकिन इससे विवाद हुआ और आखिरकार FIDE ने हार मानी और उन्हें वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में खेलने के लिए वापस बुलाया गया. उन्हें जींस पहनने की परमिशन भी मिली. कार्लसन ने यह चैंपियनसिप भी जीती थी.
ebay पर हुई नीलामी
कार्लसन ने ebay साइट पर जींस को "शतरंज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन की #जींसगेट जींस" के रूप में लिस्ट किया था. जींस की वास्तविक कीमत 300 से 500 डॉलर के बीच है. अपनी जींस को नीलामी के लिस्ट करते समय, कार्लसन ने एक्स पर पोस्ट किया था:
“वर्जित जींस - अब आपकी हो सकती है. मैं अपनी जींस नीलाम कर रहा हूं. एक वाक्य मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं लिखूंगा. लेकिन हम यहां हैं. सारी कमाई बिग ब्रदर्स बिग सिस्टर्स प्रोग्राम को जाएगी."